नवीनतम लेख

तेरी चौखट पे ओ बाबा, जिंदगी सजने लगी(Teri Chaukhat Pe O Baba Zndagi Sajne Lagi)

तेरी चौखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी,

जिंदगी सजने लगी मेरी,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥


जो भी तेरे दर पे आया,

कुछ ना कुछ ले के गया,

होले होले ही सही मेरी,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥


ढूंढ आया सारे जग में,

देव तुमसा ना मिला,

तेरा दरवाजा खुला और,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥


तू ही मूरत तू ही तीरथ,

तू ही सब कुछ है मेरा,

हाथ जो तुमने ये थामा,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥


तेरी नजरे ओ बालाजी,

‘पंकज’ पे रखना सदा,

छोटी सी ख्वाहिश ‘अमित’ की,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥


तेरी चौखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी,

जिंदगी सजने लगी मेरी,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥

राम को देखकर श्री जनक नंदिनी (Ram Ko Dekh Kar Shri Janak Nandini)

राम को देखकर श्री जनक-नंदिनी, बाग़ में जा खड़ी की खड़ी रह गयीं

गजानंद आँगन आया जी(Gajanand Aangan Aaya Ji )

म्हारा माँ गौरी का लाल,
गजानंद आंगन आया जी,

तुम्हीं में ये जीवन जिए जा रहा हूँ (Tumhi Me Ye Jivan Jiye Ja Raaha Hoon)

तुम्हीं में ये जीवन जिए जा रहा हूँ
जो कुछ दे रहें हो लिए जा रहा हूँ ॥

चरण कमल तेरे धोए धोए पीवां (Charan Kamal Tere Dhoye Dhoye Peevan)

सिमर सिमर नाम जीवा
तन मन होए निहाला,

यह भी जाने