नवीनतम लेख

तेरे जीवन में खुशियां, तमाम आएगी - भजन (Tere Jeevan Main Khushiyan Tamam Aayegi)

तेरे जीवन में खुशियां,

तमाम आएगी,

ले जा माँ की दुआएं,

ये काम आएगी,

ले जा माँ की दुआएं,

ये काम आएगी ॥


नौ महीने तन के सांचे में,

ढालती है माँ,

फिर जनम देती है,

हमें पालती है माँ,

दुःख जो बच्चो पे हो,

माँ ये जान जाएगी,

ले जा माँ की दुआएं,

ये काम आएगी,

ले जा माँ की दुआएं,

ये काम आएगी ॥


बोझ बरसो तलक,

जो उठाती है माँ,

जागकर कितनी रातें,

बिताती है माँ,

तेरे जीवन में बेहतर,

मुकाम लाएगी,

ले जा माँ की दुआएं,

ये काम आएगी,

ले जा माँ की दुआएं,

ये काम आएगी ॥


माँ ने पैदा किया,

तो अपनी पहचान है,

माँ हमारी तुम्हारी,

सबकी भगवान है,

अपनी माँ को मना,

माँ वो मान जाएगी,

ले जा माँ की दुआएं,

ये काम आएगी,

ले जा माँ की दुआएं,

ये काम आएगी ॥


तेरे जीवन में खुशियां,

तमाम आएगी,

ले जा माँ की दुआएं,

ये काम आएगी,

ले जा माँ की दुआएं,

ये काम आएगी ॥

शनि प्रदोष व्रत उपाय

सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। यह व्रत भगवान शिव और शनिदेव के आराधना के लिए समर्पित होता है। शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को आने वाले इस व्रत में शिवलिंग की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है।

ऐ री मैं तो प्रेम दिवानी (Ae Ri Main To Prem Diwani)

ऐ री मैं तो प्रेम-दिवानी,
मेरो दर्द न जाणै कोय ।

मैं काशी हूँ (Main Kashi Hoon)

मेरे तट पर जागे कबीर,
मैं घाट भदैनी तुलसी की,

जय हो बाबा विश्वनाथ (Jay Ho Baba Vishwanath)

जय हो बाबा विश्वनाथ,
जय हो भोले शंकर,