नवीनतम लेख

तेरे दर पे मॉ, जिंदगी मिल गई है(Tere Dar Pe Maa Zindagi Mil Gayi Hai)

तेरे दर पे माँ,

जिंदगी मिल गई है,

मुझे दुनिया भर की,

ख़ुशी मिल गई है,

तेरे दर पे माँ,

जिंदगी मिल गई है ॥


जमाने से जो ना मिला,

तुमसे पाया,

भटकता हुआ जब मै,

तेरे दर पे आया,

जो दिल में थी हसरत,

वही मिल गई है,

तेरे दर पे मॉ,

जिंदगी मिल गई है ॥


दुखो का शिकंजा,

कसा जा रहा था,

अंधेरो में जीवन,

फसा जा रहा था,

यही राह फिर से,

सही मिल गई है,

तेरे दर पे मॉ,

जिंदगी मिल गई है ॥


ये चर्चे है तीनो,

जहाँ में तुम्हारे,

अगर कोई दर पे,

झोली पसारे,

कहो चीज क्या जो,

नहीं मिल गई है,

तेरे दर पे मॉ,

जिंदगी मिल गई है ॥


तेरे दर पे मॉ,

जिंदगी मिल गई है,

मुझे दुनिया भर की,

ख़ुशी मिल गई है,

तेरे दर पे मॉ,

जिंदगी मिल गई है ॥

प्रभु को अगर भूलोगे बन्दे, बाद बहुत पछताओगे (Prabhu Ko Agar Bhuloge Bande Need Kahan Se Laoge)

प्रभु को अगर भूलोगे बन्दे,
बाद बहुत पछताओगे,

फुलेरा दूज 2025 शुभ मुहूर्त

फुलेरा दूज भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के प्रेम का प्रतीक का त्योहार है। यह त्योहार हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। वहीं यह त्योहार वसंत ऋतु के आगमन का संकेत भी होता है।

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है (Jara Der Thehro Ram Tamanna Yahi Hai)

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है
अभी हमने जी भर के देखा नहीं है ॥

आज राम मेरे घर आए (Aaj Ram Mere Ghar Aaye)

आज राम मेरे घर आए,
मेरे राम मेरे घर आए,

यह भी जाने