नवीनतम लेख

तेरा पल पल बीता जाए(Tera Pal Pal Beeta Jay Mukhse Japle Namah Shivay)

तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


शिव शिव तुम हृदय से बोलो,

मन मंदिर का परदा खोलो ।

अवसर खाली ना जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


यह दुनिया पंछी का मेला,

समझो उड़ जाना है अकेला ।

तेरा तन यह साथ न जाय,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


मुसाफिरी जब पूरी होगी,

चलने की मजबूरी होगी ।

तेरा बिगड़ा प्राण रह जाये,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


शिव पूजन में मस्त बने जा

भक्ति सुधा रस पान किये जा ।

दर्शन विश्वनाथ के पाय,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

लल्ला की सुन के मै आयी यशोदा मैया देदो(Lalla Ki Sun Ke Mai Aayi Yashoda Maiya Dedo Badhai)

लल्ला की सुन के मै आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई,

आये नवरात्रे मैया, उपकार कीजिय (Aaye Navratre Maiya, Upkar Kijiye)

अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिये,

जिन पर कृपा राम करे (Jin Par Kirpa Ram Kare)

राम नाम आधार जिन्हें,
वो जल में राह बनाते हैं,

भीष्म को इच्छा मृत्यु का वरदान कैसे मिला?

वेदों के रचयिता वेदव्यास जी ने महाभारत महाकाव्य की रचना की है। इस महाकाव्य में प्रमुख स्तंभ भीष्म पितामह को बताया गया है। हस्तिनापुर के राजा शांतनु का विवाह देवी गंगा से हुआ था।

यह भी जाने