नवीनतम लेख

तर जाएगा ले नाम राम का - भजन (Tar Jayega Le Naam Ram Ka)

तर जाएगा ले नाम राम का,

कहीं बीत ना जाए,

ये जीवन काम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


राम नाम के दो शब्दों की,

महिमा है बड़ी भारी,

पत्थर पे जब चरण पड़े तो,

पल में बन गई नारी,

चख ले तू अमृत,

हरि के नाम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


राम नाम में जादू ऐसा,

तीर जाते है पत्थर,

राम नाम से कट जाते है,

लख चौरासी चक्कर,

सुमिरन तू करले,

हरि के नाम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


लूट मची है लुटले बन्दे,

राम नाम की मस्ती,

‘हर्ष’ कहे महँगी दुनिया में,

चीज यही है सस्ती,

चोला पहन ले,

हरि के नाम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥


तर जाएगा ले नाम राम का,

कहीं बीत ना जाए,

ये जीवन काम का,

तर जायेगा ले नाम राम का ॥

ए पहुना एही मिथिले में रहुना (Ae Pahuna Mithile Me Rahuna)

ए पहुना एही मिथिले में रहु ना,
जउने सुख बा ससुरारी में,

नामकरण संस्कार पूजा विधि

नामकरण संस्कार हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक है, जिसमें बच्चे को उसकी पहचान दी जाती है। यह बच्चे के जीवन का पहला अनुष्ठान होता है।

सत्संगति से प्यार करना सीखोजी(Sat Sangati Se Pyar Karana Sikho Ji)

सत्संगति से प्यार करना सीखोजी
जीवन का उद्धार करना सीखोजी

रामा रामा रटो, करो सफल उमरिया (Rama Rama Rato Karo Safal Umariya )

रामा रामा रटो,
करो सफल उमरिया,