नवीनतम लेख

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में

दरबार में हर रंग के दीवाने मिलेंगे,

( दरबार में हर रंग के दीवाने मिलेंगे,)

आपस में बड़े प्यार से बेगाने मिलेंगे।

(आपस में बड़े प्यार से बेगाने मिलेंगे।)

दरबार में हर रंग के दीवाने मिलेंगे,

( दरबार में हर रंग के दीवाने मिलेंगे,)

आपस में बड़े प्यार से बेगाने मिलेंगे।

(आपस में बड़े प्यार से बेगाने मिलेंगे।)

हर देश से पहुंचेंगी दर्शन को निगाहें।

(हर देश से पहुंचेंगी दर्शन को निगाहें।)

चारों तरफ ही माई के परवाने मिलेंगे।

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

ये उम्र गुजर जाए, ये उम्र गुजर जाए।

ये उम्र जाए, मैय्या जी की बस्ती में।

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल।


क्या जाने कोई क्या है, मेरे माई का दरबारा।

(क्या जाने कोई क्या है, मेरे माई का दरबारा।)

सबसे बड़ा है जग में मेरे माई का दरबारा।

(सबसे बड़ा है जग में मेरे माई का दरबारा।)

चेहरे चढ़े हुए हैं माई के रहमतों के।

(चेहरे चढ़े हुए हैं माई के रहमतों के।)

प्यारा सजा हुआ है मेरी माई का दरबारा।

(प्यारा सजा हुआ है मेरी माई का दरबारा।)

भक्तों की हैं कतारें माई के दर पे देखो।

(भक्तों की हैं कतारें माई के दर पे देखो।)

भक्तों की हैं कतारें माई के दर पे देखो।

दुल्हन सा लग रहा है मेरी माई का दरबारा।

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

ये उम्र गुजर जाए, ये उम्र गुजर जाए।

ये उम्र गुजर जाए मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल।


सबसे हसीन देखो मेरी माई का दरबारा।

(सबसे हसीन देखो मेरी माई का दरबारा।)

रहमत का है भंडारा मेरी माई का दरबारा।

(रहमत का है भंडारा मेरी माई का दरबारा।)

तारे करम से सबको मेरी माई का दरबारा।

(तारे करम से सबको मेरी माई का दरबारा।)

ममता लूटा रहा है मेरी माई का दरबारा।

(ममता लूटा रहा है मेरी माई का दरबारा।)

अमीर और गरीब सभी मां के दर पे आते।

(अमीर और गरीब सभी मां के दर पे आते।)

अमीर और गरीब सभी मां के दर पे आते।

रहमत का है खजाना मेरी माई का दरबारा।

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

ये उम्र गुजर जाए, ये उम्र गुजर जाए।

ये उम्र गुजर जाए मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल।


मेरे दिल की बस दुआ है मेरी मां के दर पे जाऊं।

(मेरे दिल की बस दुआ है मेरी मां के दर पे जाऊं।)

जीवन वहीं गुजारूं कभी लौट के न आऊं।

(जीवन वहीं गुजारूं कभी लौट के न आऊं।)

गुणगान करूं मां का जीवन सफल बनाऊं।

(गुणगान करूं मां का जीवन सफल बनाऊं।)

चरणों में अपने मां के श्रद्धा सुमन चढ़ाऊं।

(चरणों में अपने मां के श्रद्धा सुमन चढ़ाऊं।)

बस रात दिन भवानी तेरा भजन में जाऊं।

(बस रात दिन भवानी तेरा भजन में जाऊं।)

बस रात दिन भवानी तेरा भजन में जाऊं।

दुनिया को भूल तुझमें मैं बारी बारी जाऊं।

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।

ये उम्र गुजर जाए, ये उम्र गुजर जाए।

ये उम्र गुजर जाए मैय्या जी की बस्ती में।

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

(तकदीर मुझे ले चल, मैय्या जी की बस्ती में।)

तकदीर मुझे ले चल।


सफला एकादशी में पढ़ें तुलसी चालीसा

सनातन हिंदू धर्म में एकादशी काफ़ी महत्वपूर्ण मानी जाती है। यह दिन पूरी तरह से श्री हरि की पूजा को समर्पित है। इस शुभ दिन पर भक्त भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और उनके लिए उपवास करते हैं।

हो हो बालाजी मेरा संकट काटो ने (Ho Ho Balaji Mera Sankat Kato Ne)

हो हो बालाजी मेरा संकट काटो ने
हो इधर उधर न डोल रहया,

यही रात अंतिम यही रात भारी: भजन (Yehi Raat Antim Yehi Raat Bhaari)

यही रात अंतिम यही रात भारी,
बस एक रात की अब कहानी है सारी,