नवीनतम लेख

सूरज की किरण छूने को चरण: भजन (Suraj Ki Kiran Chune Ko Charan)

सूरज की किरण छूने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना,

चँदा भी सितारों के मोती,

देता है नज़र से नज़राना,

सूरज की किरण छुने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना ॥


ये पतित पावनि गंगा जो,

शंकर की जटा में रहती है,

वो ही जटा शंकरी मैया के,

कोमल चरणों में बहती है,

फिर मौज में आकर मौजो का,

लहरों से लिपट कर लहराना,

सूरज की किरण छुने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना ॥


कंचन का बदन कंचन का मुकुट,

कंचन का है चूड़ा बाहो में,

बिजली की चमक है झांझर में,

उषा की लाली है पावों में,

दिन रात का चक्कर चक्र में,

फूलो का खिलना मुसकाना,

सूरज की किरण छुने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना ॥


ममता का सरोवर हृदय में,

और मन में प्यार की गागर है,

मुठ्ठी में है शक्ति और मुक्ति,

नैनो में दया का सागर है,

पलके है गुलाब की पंखुडिया,

वशतर भूषन है शाहाना,

सूरज की किरण छुने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना ॥


सोने और चांदी के जर्रे,

सुन्दर धरती पे दमकते है,

नीलम के नीले चमकीले,

पत्थर पर्वत पे चमकते है,

चले जोश में आकर मस्त पवन,

मौसम है सुहाना मस्ताना,

सूरज की किरण छुने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना ॥


सूरज की किरण छूने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना,

चँदा भी सितारों के मोती,

देता है नज़र से नज़राना,

सूरज की किरण छुने को चरण,

आती है गगन से रोज़ाना ॥

सूर्य देव की आरती (Surya Dev Ki Aarti)

ऊँ जय सूर्य भगवान,
जय हो दिनकर भगवान।

प्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना (Prabhu Humpe Daya Karna)

प्रभु हम पे कृपा करना,
प्रभु हम पे दया करना ।

चल रे कावडिया शिव के धाम: भजन (Chal Re Kanwariya Shiv Ke Dham)

चाहे छाए हो बादल काले,
चाहे पाँव में पड़ जाय छाले,

बनवारी ओ कृष्ण मुरारी (Banwari O Krishna Murari)

बनवारी ओ कृष्ण मुरारी,
बता कुण मारी,