नवीनतम लेख

सूरज चंदा तारे उसके - भजन (Suraj Chanda Taare Uske)

सूरज चंदा तारे उसके,

धरती आसमान,

दिन भी उसका रात भी उसकी,

उसकी सुबह और शाम,

राम की राम ही जाने राम ॥


संत जनो की रक्षा हेतु,

धनुष राम ने धारा,

दुष्टों का संहार किया,

भक्तों को पार उतारा,

पहले था ना आगे होगा,

जैसे राजा राम,

दिन भी उसका रात भी उसकी,

उसकी सुबह और शाम,

राम की राम ही जाने राम ॥


आदर और सत्कार बड़ों का,

मात पिता की पूजा,

प्राण जाए पर वचन ना जाए,

नहीं उदाहरण दूजा,

नहीं भाई कोई लक्ष्मण जैसा,

यति सदी बलवान,

दिन भी उसका रात भी उसकी,

उसकी सुबह और शाम,

राम की राम ही जाने राम ॥


मर्यादा पुरुषोत्तम की है,

लीला अजब न्यारी,

चरणों ठोकर से प्रभु की,

शिला हो गयी नारी,

राम कथा से ही मिल जाये,

सबको मुक्ति धाम,

दिन भी उसका रात भी उसकी,

उसकी सुबह और शाम,

राम की राम ही जाने राम ॥


सूरज चंदा तारे उसके,

धरती आसमान,

दिन भी उसका रात भी उसकी,

उसकी सुबह और शाम,

राम की राम ही जाने राम ॥

मैया तेरे भक्तों को, तेरा ही सहारा है (Maiya Tere Bhakto Ko Tera Hi Sahara Hai)

मैया तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है

धुला लो पाँव राघव जी, अगर जो पार जाना है (Dhul Lo Paanv Raghav Ji Agar Jo Paar Jana Hai)

धुला लो पाँव राघव जी,
अगर जो पार जाना है,

मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार (Mere Banke Bihari Lal Tu Itna Na Nario Shringar)

मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना ना करिओ श्रृंगार,

हे माँ मुझको ऐसा घर दे(He Maa Mujhko Aisa Ghar De)

हे माँ मुझको ऐसा घर दे, जिसमे तुम्हारा मंदिर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो।