नवीनतम लेख

सुनो सुनो हनुमान जी, एक जरुरी काम जी: भजन (Suno Suno Hanuman Ji Ek Jaruri Kaam Ji)

सुनो सुनो हनुमान जी,

एक जरुरी काम जी,

राम प्रभु से करवा द्यो,

भगता की पहचान जी,

राम प्रभु से करवा द्यो,

भगता की पहचान जी ॥


राम प्रभु के दर पे थारो,

रोज ही आनो जानो है,

छोटो है काम म्हारो,

थाने ही पटवानो है,

थारा करा गुणगान जी,

अर्जी पे दो ध्यान जी,

राम प्रभु से करवा द्यो,

भगता की पहचान जी ॥


थे हो भगत श्री राम प्रभु का,

और भगत म्हे थारा जी,

राम प्रभु पे बने है बाबा,

थोड़ा हक़ तो म्हारा जी,

मानांगा अहसान जी,

पूरा करो अरमान जी,

राम प्रभु से करवा द्यो,

भगता की पहचान जी ॥


स्वारथ की है सारी दुनिया,

बात या म्हारे मतलब की,

कहे ‘पवन’ दरकार म्हाने,

इसीलिए थारी पड़गी,

जद निकले है प्राण जी,

मुक्ति देवे राम जी,

राम प्रभु से करवा द्यो,

भगता की पहचान जी ॥


सुनो सुनो हनुमान जी,

एक जरुरी काम जी,

राम प्रभु से करवा द्यो,

भगता की पहचान जी,

राम प्रभु से करवा द्यो,

भगता की पहचान जी ॥

नैनन में श्याम समाए गयो(Nainan Me Shyam Samay Gayo)

नैनन में श्याम समाए गयो,
मोहे प्रेम का रोग लगाए गयो ।

गजमुखं द्विभुजं देवा लम्बोदरं (Gajmukham Dvibhujam Deva Lambodaram)

गजमुखं द्विभुजं देवा लम्बोदरं,
भालचंद्रं देवा देव गौरीशुतं ॥

नमो नमो शंकरा(Namo Namo Shankara)

जय हो, जय हो शंकरा
भोलेनाथ, शंकरा

संसार का सारा सुख केवल, श्री राम तुम्हारे चरणों में(Sansar Ka Sara Sukh Keval Shree Ram Tumhare Charno Mein)

संसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में,