नवीनतम लेख

सुनो सुनो हनुमान जी, एक जरुरी काम जी: भजन (Suno Suno Hanuman Ji Ek Jaruri Kaam Ji)

सुनो सुनो हनुमान जी,

एक जरुरी काम जी,

राम प्रभु से करवा द्यो,

भगता की पहचान जी,

राम प्रभु से करवा द्यो,

भगता की पहचान जी ॥


राम प्रभु के दर पे थारो,

रोज ही आनो जानो है,

छोटो है काम म्हारो,

थाने ही पटवानो है,

थारा करा गुणगान जी,

अर्जी पे दो ध्यान जी,

राम प्रभु से करवा द्यो,

भगता की पहचान जी ॥


थे हो भगत श्री राम प्रभु का,

और भगत म्हे थारा जी,

राम प्रभु पे बने है बाबा,

थोड़ा हक़ तो म्हारा जी,

मानांगा अहसान जी,

पूरा करो अरमान जी,

राम प्रभु से करवा द्यो,

भगता की पहचान जी ॥


स्वारथ की है सारी दुनिया,

बात या म्हारे मतलब की,

कहे ‘पवन’ दरकार म्हाने,

इसीलिए थारी पड़गी,

जद निकले है प्राण जी,

मुक्ति देवे राम जी,

राम प्रभु से करवा द्यो,

भगता की पहचान जी ॥


सुनो सुनो हनुमान जी,

एक जरुरी काम जी,

राम प्रभु से करवा द्यो,

भगता की पहचान जी,

राम प्रभु से करवा द्यो,

भगता की पहचान जी ॥

डमरू वाले आजा, तेरी याद सताए (Damru Wale Aaja Teri Yaad Sataye)

डमरू वाले आजा,
तेरी याद सताए,

शिव पूजा में मन लीन रहे मेरा (Shiv Puja Mai Mann Leen Rahe Mera)

शिव पूजा में मन लीन रहे,
मेरा मस्तक हो और द्वार तेरा ।

मुझे खाटू बुलाया है (Mujhe Khatu Bulaya Hai)

मुझे खाटू बुलाया है,
मुझको बधाई दो सभी,

राधिके ले चल परली पार(Radhike Le Chal Parli Paar)

गलियां चारों बंद हुई,
मिलूं कैसे हरी से जाये ।