नवीनतम लेख

श्याम तेरा कीर्तन जो, मन से कराता है: भजन (Shyam Tera Kirtan Jo Maan Se Karata Hai)

श्याम तेरा कीर्तन जो,

मन से कराता है,

श्याम तेरा किर्तन जो,

मन से कराता है,

सुनने को सांवरिया,

खुद लीले चढ़ आता है,

श्याम तेरा किर्तन जो,

मन से कराता है ॥


ऐसे नहीं कहते है,

हारे का सहारा लोग,

हर एक मुसीबत से,

मेरा श्याम ही बचाता है,

श्याम तेरा किर्तन जो,

मन से कराता है ॥


कैसे मैं गिनाऊँ तुम्हे,

एहसान कितने है,

अपने दीवानों को,

वो तो गले से लगाता है,

श्याम तेरा किर्तन जो,

मन से कराता है ॥


श्याम तेरा कीर्तन जो,

मन से कराता है,

श्याम तेरा किर्तन जो,

मन से कराता है,

सुनने को सांवरिया,

खुद लीले चढ़ आता है,

श्याम तेरा किर्तन जो,

मन से कराता है ॥

माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल(Maa Main Khada Dwar Tere)

तेरे दरबार का पाने नज़ारा,
मैं भी आया हू,

नैनो में नींद भर आई(Naino Mein Neend Bhar Aayi)

नैनो में नींद भर आई बिहारी जू के,
नैनो में नींद भर आई रमण बिहारी जू के

बिगड़ी बनाने आजा, एक बार मेरी मैया (Bigdi Banane Aaja Ek Baar Meri Maiya)

फूलों से सजाया है,
दरबार मेरी मैया,

बाँधा था द्रौपदी ने तुम्हे (Bandha Tha Draupadi Ne Tumhe Char Taar Main)

बाँधा था द्रौपदी ने तुम्हे,
चार तार में ।