नवीनतम लेख

शुरू हो रही है राम कहानी - भजन (Shuru Ho Rahi Hai Ram Kahani)

शुरू हो रही है राम कहानी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी,

महिमा पुरानी वेद बखानी,

तुलसी की वाणी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥


जग कर्ता-धर्ता भरता है,

माता पिता बंधु दाता है,

प्रेम से याज्ञवल्क्य जी गाये,

जीवन धन मानी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥


कथा श्रवण से सुख मिलता है,

जन्म मरण भव दुख मिटता है,

कागभुसुंडि जी नित गाये,

सब गुण खानी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥


अधर्म राज का अंत हुआ है,

जीवन धर्म जीवंत हुआ है,

अवध में राजा राम सुहाए,

सीता महारानी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥


दुनिया का अनमोल रतन है,

कृष्णानंद का जीवन धन है,

पार्वती को शिव जी सुनाएं,

परा भक्ति दानी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥


शुरू हो रही है राम कहानी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी,

महिमा पुरानी वेद बखानी,

तुलसी की वाणी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥

हनुमान जयंती मुहूर्त और पूजा-विधि

हनुमान जी का जन्मोत्सव हर वर्ष चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। उनकी कृपा से व्यक्ति को सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। अभिजीत मुहूर्त में पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।

गौरी के लाला हो, मेरे घर आ जाना (Gauri Ke Lala Ho Mere Ghar Aa Jana)

गौरी के लाला हो,
मेरे घर आ जाना,

पापमोचनी एकादशी पर तुलसी पूजन कैसे करें

पापमोचनी एकादशी भगवान विष्णु की पूजा को समर्पित है जो चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। यह उपवास सभी पापों से छुटकारा पाने और मोक्ष प्राप्त करने के लिये रखा जाता है।

श्री सरस्वती मैया की आरती

जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता।
सदगुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥