नवीनतम लेख

श्री राम तेरी महिमा से - भजन (Shri Ram Teri Mahima Se)

श्री राम तेरी महिमा से,

काम हो गया है,

मंदिर बनेगा रास्ता,

आसान हो गया,

श्री राम तेरी महिमा से,

काम हो गया है ॥


संतो की सच्ची मेहनत,

सुनली मेरे प्रभु ने,

संतो की सच्ची मेहनत,

सुनली मेरे प्रभु ने,

इस न्याय से न्यायालय,

का नाम हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


झुकता है सर झुकेगा,

ये धर्म है सनातन,

झुकता है सर झुकेगा,

ये धर्म है सनातन,

श्री राम जन्म भूमि वो,

स्थान हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


नर रूप में पवनसुत,

खम्बे लगाएंगे अब,

यहाँ वास्तुशास्त्र का भी,

विधान हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


ना बना है ना बनेगा,

इतनी विशाल कीरति,

ना बना है ना बनेगा,

इतनी विशाल कीरति,

पूरा जो शिव पूरी का,

अरमान हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


श्री राम तेरी महिमा से,

काम हो गया है,

मंदिर बनेगा रास्ता,

आसान हो गया,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥

मैय्या तेरी जय जयकार (Maiya Teri Jai Jaikaar)

तेरी गोद में सर है, मैय्या
अब मुझको क्या डर है, मैय्या

स्कंद षष्ठी पर क्या भोग लगाएं

स्कंद षष्ठी का पर्व भगवान शिव के बड़े पुत्र, भगवान कार्तिकेय को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विधिवत पूजा करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है।

मैं हार गया जग से, अब तुमको पुकारा है (Main Haar Gaya Jag Se Ab Tumko Pukara Hai)

मैं हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है,

कुंभ संक्रांति शुभ योग

आत्मा के कारक सूर्य देव हर महीने अपना राशि परिवर्तन करते हैं। सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने की तिथि पर संक्रांति मनाई जाती है। इस शुभ अवसर पर गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान किया जाता है।