नवीनतम लेख

श्री राम तेरी महिमा से - भजन (Shri Ram Teri Mahima Se)

श्री राम तेरी महिमा से,

काम हो गया है,

मंदिर बनेगा रास्ता,

आसान हो गया,

श्री राम तेरी महिमा से,

काम हो गया है ॥


संतो की सच्ची मेहनत,

सुनली मेरे प्रभु ने,

संतो की सच्ची मेहनत,

सुनली मेरे प्रभु ने,

इस न्याय से न्यायालय,

का नाम हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


झुकता है सर झुकेगा,

ये धर्म है सनातन,

झुकता है सर झुकेगा,

ये धर्म है सनातन,

श्री राम जन्म भूमि वो,

स्थान हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


नर रूप में पवनसुत,

खम्बे लगाएंगे अब,

यहाँ वास्तुशास्त्र का भी,

विधान हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


ना बना है ना बनेगा,

इतनी विशाल कीरति,

ना बना है ना बनेगा,

इतनी विशाल कीरति,

पूरा जो शिव पूरी का,

अरमान हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


श्री राम तेरी महिमा से,

काम हो गया है,

मंदिर बनेगा रास्ता,

आसान हो गया,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥

जिंदगी एक किराये का घर है - भजन (Zindgai Ek Kiraye Ka Ghar Hai)

जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा

मेरी अंखियों के सामने ही रहना ओ शेरोंवाली जगदम्बे

मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे
(मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे)

नौ नौ रूप मैया के तो, बड़े प्यारे लागे (Nau Nau Roop Maiya Ke To Bade Pyare Lage)

नौ नौ रूप मैया के तो,
बड़े प्यारे लागे,

शेरावाली का सच्चा दरबार है (Sherawali Ka Sacha Darbar Hai)

शेरावाली का सच्चा दरबार है,
यहाँ पे भरते भक्तो के भंडार है,