नवीनतम लेख

श्री राम आएंगे (Shri Ram Aayenge)

श्री राम आएंगे श्री राम आएंगे ॥


पलकें बिछाएंगे,

दीपक जलाएंगे,

दिल से अभिनंदन होगा,

भाव से अभिनंदन होगा,

शहनाई गूंजेंगी और ढोल बजाएंगे,

जब अपने महलों में श्री राम आएंगे ॥


नगर नगर बस्ती को हम रोशन कर देंगे,

जय घोष की गर्जन से अंबर को भर देंगे,

ये भगवा धर्म का झंडा ऊंचा लहराएंगे,

श्री राम आएंगे श्री राम आएंगे ॥


इस नए महल की हो राघव को लाख बधाई,

अब राम की मधुर ध्वनि देंगी दुनिया में सुनाई,

हम राम नाम से ही पहचाने जाएंगे,

श्री राम आएंगे श्री राम आएंगे ॥


कंवल सब झूम रहे मगन सरयू की धारा,

पवन में मस्ती है नाचे गगन पे तारा,

अब राम राज होगा सब मंगल गाएंगे,

श्री सत्यनारायण जी की आरती (Shri Satyanarayan Ji Ki Aarti )

जय लक्ष्मीरमणा, श्री जय लक्ष्मीरमणा।
सत्यनारायण स्वामी, जनपातक हरणा॥

जय गणेश जय गजवदन, कृपा सिंधु भगवान (Jai Ganesh Jai Gajvadan Kripa Sindhu Bhagwan)

जय गणेश जय गजवदन,
कृपा सिंधु भगवान ।

नमो नमो शंकरा(Namo Namo Shankara)

जय हो, जय हो शंकरा
भोलेनाथ, शंकरा

हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी (He Hans Vahini Gyan Dayini)

हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी
अम्ब विमल मति दे