नवीनतम लेख

श्री राम प्यारे अंजनी दुलारे (Shree Ram Pyare Anjani Dulare)

श्री राम प्यारे अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम के सब काज सवारे,

श्री राम के सब काज सवारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा ॥


लंका पहुंचे सिया सुधि लाये,

सोने की लंका पल में जलाये,

चूड़ामणि जब राम को दिनी,

प्रभु ह्रदय से तुमको लगाए,

भक्तो को लगते हो तुम तो प्यारे,

भक्तो को लगते हो तुम तो प्यारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा ॥


राम की भक्ति राम की पूजा,

राम बिना कोई काज ना दूजा,

तन सिंदूरी रंग रंग डाला,

भक्ति में कारज ये कर डाला,

राम राम बस राम पुकारे,

राम राम बस राम पुकारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा ॥


राम सिया को ह्रदय में धारे,

चरण प्रभु के आप पखारे,

अजर अमर हो तुम महावीरा,

हर युग में तुम पार उतारे,

राम के नाम को सदा उचारे,

प्रभु के नाम को सदा उचारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा ॥


श्री राम प्यारे अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम के सब काज सवारे,

श्री राम के सब काज सवारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा ॥

बालाजी की दुनिया दीवानी (Balaji Ki Duniya Diwani)

बालाजी की दुनिया दीवानी,
सब ही जाने इनकी कहानी,

विनायक चतुर्थी पूजा विधि

मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत विधि- विधान से करने पर भगवान गणेश, रिद्धि-सिद्धि और विद्या का वरदान देते हैं। विनायक चतुर्थी का व्रत 5 दिसंबर को किया जाएगा। इस दिन भगवान गणेश के 12 नामों का जाप करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं।

महाकाल की नगरी मेरे मन को भा गई (Mahakal Ki Nagri Mere Maan Ko Bha Gayi)

मेरे भोले की सवारी आज आयी,
मेरे शंकर की सवारी आज आयी,

दुर्गा सप्तशती का पाठ कैसे करें

दुर्गा सप्तशती का पाठ देवी दुर्गा की कृपा पाने का एक अत्यंत पवित्र और प्रभावशाली माध्यम है। इसे 'चंडी पाठ' के नाम से भी जाना जाता है। दुर्गा सप्तशती में 700 श्लोक हैं, जो देवी दुर्गा की महिमा, उनकी विजय और शक्ति का वर्णन करते हैं।