नवीनतम लेख

श्री राम जी का मंदिर बनाएंगे (Shree Ram Ji Ka Mandir Banayenge)

श्री राम जी का मंदिर बनाएंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे,

मंदिर जब ये बन जायेगा,

कण कण सारा हर्षायेगा,

बच्चा बच्चा ये गायेगा,

सारी दुनिया में राम जी छाएंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे,

श्री राम जी का मंदिर बनायेंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे ॥


विश्वगुरु कहलाये ऐसा,

देश हमारा हो,

भारत की शक्ति का डंका,

दुनिया भर में हो,

गीता रामायण से सारी,

दुनिया गुंजित हो,

संस्कृति भारत की हर एक,

देश का सेहरा हो,

कलयुग में त्रेता लाएंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे,

श्री राम जी का मंदिर बनायेंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे ॥


सारे अवतारों की भूमि,

भारत माता है,

वीर महापुरुषों की जननी,

भाग्य विधाता है,

संघर्षों से गुज़री हुई ये,

राम कहानी है,

बरसों से तम्बू में बैठे,

दी कुर्बानी है,

‘जीवन’ योगी मोदी को,

फिर से लाएंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे,

श्री राम जी का मंदिर बनायेंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे ॥


श्री राम जी का मंदिर बनाएंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे,

मंदिर जब ये बन जायेगा,

कण कण सारा हर्षायेगा,

बच्चा बच्चा ये गायेगा,

सारी दुनिया में राम जी छाएंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे,

श्री राम जी का मंदिर बनायेंगे,

भगवा ध्वज लहरायेंगे ॥

बांके बिहारी मुझको देना सहारा (Banke Bihari Mujhko Dena Sahara)

बांके बिहारी मुझे देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा॥

मगन ईश्वर की भक्ति में (Magan Ishwar Ki Bhakti Me Are Mann Kiyon Nahin Hota)

मगन ईश्वर की भक्ति में,
अरे मन क्यों नहीं होता।

हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा(Ho Gaye Bhav Se Par Lekar Naam Tera)

हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
वाल्मीकि अति दुखी दीन थे,

2025 की पहली बैकुंठ एकादशी कब है

सनातन धर्म में बैकुंठ एकादशी का विषेश महत्व है। इस पवित्र दिन पर भगवान श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से व्यक्ति को मृत्यु उपरांत बैकुंठ धाम में स्थान मिलता है।