नवीनतम लेख

शिवरात्रि की महिमा अपार (Shivratri Ki Mahima Apaar)

शिवरात्रि की महिमा अपार,

पूजा शिव की करो,

तीनो लोक ही जिसको पूजे,

सच्चे मन से मिलके सारे,

शिव का जाप करो,

शिव का जाप करो,

शिवरात्रि की महीमा अपार

पूजा शिव की करो ॥


शिव भक्ति से भाग्य का द्वारा,

पल में है खुल जाता,

जन्म जन्म के पाप है धुलते,

जो माँगो मिल जाता,

घट घट की शिव जाने रे,

मुख से कहो ना कहो,

तीनो लोक ही जिसको पूजे,

सच्चे मन से मिलके सारे,

शिव का जाप करो,

शिव का जाप करो,

शिवरात्रि की महीमा अपार

पूजा शिव की करो ॥


सुखदाता शिव संकट हरता,

शिव भोले भंडारी,

दीनदयाल वो करुणा सागर,

सुनते सदा हमारी,

शिव को बस वो ही पाएँगे,

शिव को ध्याएँगे जो,

तीनो लोक ही जिसको पूजे,

सच्चे मन से मिलके सारे,

शिव का जाप करो,

शिव का जाप करो,

शिवरात्रि की महीमा अपार

पूजा शिव की करो ॥


शिवरात्रि की महिमा अपार,

पूजा शिव की करो,

तीनो लोक ही जिसको पूजे,

सच्चे मन से मिलके सारे,

शिव का जाप करो,

शिव का जाप करो,

शिवरात्रि की महीमा अपार

पूजा शिव की करो ॥


सुनलो बाबा बजरंगी, मैं कैसे तुझे रिझाऊं (Sunlo Baba Bajrangi Main Kaise Tujhe Rijhaun)

सुनलो बाबा बजरंगी,
मैं कैसे तुझे रिझाऊं,

दशहरा 2024: जानें दशहरे की तारीख और पूजा विधि के साथ शुभ मुहूर्त

बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार यानी दशहरा या विजयादशमी सनातन धर्म का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है।

आज है जानकी जयंती 2025

हिंदू धर्म में जानकी जयंती का बहुत महत्व है। इस पर्व को माता सीता के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। साल 2025 में जानकी जयंती आज यानी 21 फरवरी, शुक्रवार को मनाई जाएगी।

अथ तन्त्रोक्तं रात्रिसूक्तम् (Ath Tantroktam Ratri Suktam)

तन्त्रोक्तम् रात्रि सूक्तम् यानी तंत्र से युक्त रात्रि सूक्त का पाठ कवच, अर्गला, कीलक और वेदोक्त रात्रि सूक्त के बाद किया जाता है।

यह भी जाने