नवीनतम लेख

शिव शंकर का गुणगान करो (Shiv Shankar Ka Gungaan Karo)

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय - x2


शिव शंकर का गुणगान करो

शिव भक्ति का रसपान करो

जीवन ज्योतिर्मय हो जाए

ज्योतिर्लिंगो का ध्यान करो

शिव शंकर का गुणगान करो


ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय - x2


उसने ही जगत बनाया है

कण-कण में वही समाया है

उसने ही जगत बनाया है

कण कण में वही समाया है

दुःख भी सुख सा ही बीतेगा

सिर पर जब शिव का छाया है

बोलो हर हर हर महादेव

हर मुश्किल को आसान करो

शिव शंकर का गुणगान करो


ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय - x2

ॐ नमः शिवाय


शंकर तो हैं अन्तर्यामी

भक्तो के लिए सखा से हैं

शंकर तो हैं अन्तर्यामी

भक्तों के लिए सखा से हैं

भगवान भाव के भूखे हैं

भगवान प्रेम के प्यासे हैं

मन के मंदिर में इसीलिए

शिव मंदिर का निर्माण करो

शिव शंकर का गुणगान करो

* BhaktiBharat Lyrics


ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय - x2

ॐ नमः शिवाय


शिव शंकर का गुणगान करो

शिव भक्ति का रसपान करो

जीवन ज्योतिर्मय हो जाए

ज्योतिर्लिंगो का ध्यान करो

शिव शंकर का गुणगान करो


ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय - x2


राम का हर पल ध्यान लगाए, राम नाम मतवाला (Ram Ka Har Pal Dhyan Lagaye Ram Naam Matwala)

राम का हर पल ध्यान लगाए,
राम नाम मतवाला,

खाटू का राजा मेहर करो(Khatu Ka Raja Mehar Karo)

थासु विनती कराहाँ बारंबार,
सुनो जी सरकार,

संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा विधि

साल 2024 की आखिरी संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लाखों भक्त पुरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं।

शिव अद्भुत रूप बनाए (Shiv Adbhut Roop Banaye)

शिव अद्भुत रूप बनाए,
जब ब्याह रचाने आए ॥