नवीनतम लेख

शिव के रूप में आप विराजें, भोला शंकर नाथ जी (Shiv Ke Roop Mein Aap Viraje Bhola Shankar Nath Ji)

शिव के रूप में आप विराजे,

भोला शंकर नाथ जी ॥


श्लोक – सौराष्ट्रे सोमनाथं च,

श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्‌,

उज्जयिन्यां महाकाल,

ओमकारम ममलेश्वरम्‌।

परल्यां वैजनाथं च,

डाकियन्यां भीमशंकरम्‌,

सेतुबन्धे तु रामेशं,

नागेशं दारुकावने,

वारणस्यां तु विश्वेशं,

त्र्यम्बकं गौतमी तटे,

हिमालये तु केदारं,

ध्रुष्णेशं च शिवालये ॥


आकाशे तारकम लिंगम,

पाताले हाटकेश्वरम,

मृत्युलोके महाकालम,

लिंगम त्रयो नमोस्तुते ॥


शिव के रूप में आप विराजे,

भोला शंकर नाथ जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,

माँ गौरा के साथ जी,

बोल बम बोल बम,

बोल बम बम ॥


सौराष्ट्र में सोमनाथ जी,

श्री शैले मलिकार्जुनम्,

ओमकारेश्वर में ममलेश्वर,

गोमती तट में त्रंबकेश्वर,

उज्जैन में महाकाल स्वयंभू,

कालों के है काल जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,

माँ गौरा के साथ जी,

बोल बम बोल बम,

बोल बम बम ॥


परल्यां में वैजनाथ है,

डाकियन्या में भीम शंकर,

वाराणसी में विश्वेश्म् है,

नागेशं दारूकावने,

हिमालय में दर्शन करलो,

बद्री केदारनाथ जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,

माँ गौरा के साथ जी,

बोल बम बोल बम,

बोल बम बम ॥


अमरनाथ में आते बाबा,

बर्फानी देने दर्शन,

घृष्णेश्वर के दिव्य है दर्शन,

चलो चले वेरुल शहर,

समुंद्र तट पर रामेश्वर को,

पूजे थे श्री राम जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,

माँ गौरा के साथ जी,

बोल बम बोल बम,

बोल बम बम ॥


शिव के रूप में आप विराजें,

भोला शंकर नाथ जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,

माँ गौरा के साथ जी,

बोल बम बोल बम,

बोल बम बम ॥

जिस काँधे कावड़ लाऊँ, मैं आपके लिए(Jis Kandhe Kawad Laun Main Aapke Liye)

जिस काँधे कावड़ लाऊँ,
मैं आपके लिए,

शिवजी को काल भैरव क्यों कहते हैं

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में क्षिप्रा नदी के तट पर भगवान शिव महाकाल के रूप में विराजमान हैं। बारह ज्योतिर्लिंगों में यह तीसरे स्थान पर आता है। उज्जैन में स्थित यह ज्योतिर्लिंग देश का एकमात्र शिवलिंग है जो दक्षिणमुखी है। मंदिर से कई प्राचीन परंपराएं जुड़ी हुई हैं।

राम नाम को रटने वाले जरा सामने आओ(Ram Naam Ko Ratne Wale Jara Samne Aao)

राम नाम को रटने वाले
जरा सामने आओ तुम,