नवीनतम लेख

शक्ति माता हे महाशक्ति, ये सच्चा अवतार है(Shakti Maata Hai Mahashakti Ye Saccha Avatar Hai)

शक्ति माता हे महाशक्ति,

ये सच्चा अवतार है,

भोरासा की पावन भूमि,

पर इनका दरबार है,

माँ के रूप में पालन करती,

सबकी पालनहार है

सच्चा दरबार है झुकता संसार है ॥


शक्ति माता ममतामई,

जगदंबा रूप भवानी है,

इनके चरणों से हम सब की,

प्रीत बहुत ही पुरानी है,

अंबर के तारों से ज्यादा,

इस माँ के उपकार है,

सच्चा दरबार है झुकता संसार है ॥


उलझन बनकर वक्त का पहिया,

राह में जब-जब रुक जाता,

मां की दुआओं की शक्ति से,

वो फिर आगे बढ़ जाता,

रक्षा करती सदा हमारी,

मैया का आभार है,

सच्चा दरबार है झुकता संसार है ॥


ऊंच-नीच का भेद मिटाती,

मां सबको ही प्यार करें,

ताल की पाल पर बैठी मैया,

‘मंत्री’ का उद्धार करें,

महका भोले भवरनाथ से,

सारा घर संसार है,

सच्चा दरबार है झुकता संसार है ॥


शक्ति माता हे महाशक्ति,

ये सच्चा अवतार है,

भोरासा की पावन भूमि,

पर इनका दरबार है,

माँ के रूप में पालन करती,

सबकी पालनहार है

सच्चा दरबार है झुकता संसार है ॥

इस व्रत से बढ़ता है पति-पत्नी का प्रेम

अनंग त्रयोदशी व्रत में भगवान शिव-पार्वती तथा कामदेव और रति का पूजन किया जाता है। यह दिन प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत खास माना गया है। क्योंकि, इस दिन व्रत रखने से जीवन में प्रेम की प्रगाढ़ता बढ़ती है।

स्कंद षष्ठी व्रत पूजा विधि

हर महीने शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी व्रत रखा जाता है। स्कंद षष्ठी व्रत जीवन में शुभता और समृद्धि लाने का एक विशेष अवसर है। इस दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा विधिपूर्वक करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर होते हैं।

क्यों छुप के बैठते हो, परदे की क्या जरुरत (Kyu Chup Ke Baithte Ho Parde Ki Kya Jarurat)

क्यों छुप के बैठते हो,
परदे की क्या जरुरत,

रविदास चालीसा (Ravidas Chalisa)

बन्दौ वीणा पाणि को , देहु आय मोहिं ज्ञान।

यह भी जाने