नवीनतम लेख

शक्ति माता हे महाशक्ति, ये सच्चा अवतार है(Shakti Maata Hai Mahashakti Ye Saccha Avatar Hai)

शक्ति माता हे महाशक्ति,

ये सच्चा अवतार है,

भोरासा की पावन भूमि,

पर इनका दरबार है,

माँ के रूप में पालन करती,

सबकी पालनहार है

सच्चा दरबार है झुकता संसार है ॥


शक्ति माता ममतामई,

जगदंबा रूप भवानी है,

इनके चरणों से हम सब की,

प्रीत बहुत ही पुरानी है,

अंबर के तारों से ज्यादा,

इस माँ के उपकार है,

सच्चा दरबार है झुकता संसार है ॥


उलझन बनकर वक्त का पहिया,

राह में जब-जब रुक जाता,

मां की दुआओं की शक्ति से,

वो फिर आगे बढ़ जाता,

रक्षा करती सदा हमारी,

मैया का आभार है,

सच्चा दरबार है झुकता संसार है ॥


ऊंच-नीच का भेद मिटाती,

मां सबको ही प्यार करें,

ताल की पाल पर बैठी मैया,

‘मंत्री’ का उद्धार करें,

महका भोले भवरनाथ से,

सारा घर संसार है,

सच्चा दरबार है झुकता संसार है ॥


शक्ति माता हे महाशक्ति,

ये सच्चा अवतार है,

भोरासा की पावन भूमि,

पर इनका दरबार है,

माँ के रूप में पालन करती,

सबकी पालनहार है

सच्चा दरबार है झुकता संसार है ॥

प्रभु के चरणों से सच्चा प्यार: भजन (Parbhu Ke Charno Se Sachha Pyar)

प्रभु के चरणों से गर सच्चा प्यार किसी को हो जाये,
दो चार सहर की बात ही क्या संसार उसी का हो जाये ॥

आज तो गुरुवार है, सदगुरुजी का वार है (Aaj To Guruwar hai, Sadguru Ka War Hai)

आज तो गुरुवार है, सदगुरुजी का वार है।
गुरुभक्ति का पी लो प्याला, पल में बेड़ा पार है ॥

करवा चौथ व्रत कथा (Karva Chauth Vrat Katha)

एक साहूकार था जिसके सात बेटे और एक बेटी थी। सातों भाई व बहन एक साथ बैठकर भोजन करते थे। एक दिन कार्तिक की चौथ का व्रत आया तो भाई बोला कि बहन आओ भोजन करें।

आओ राम भक्त हनुमान, हमारे घर कीर्तन में (Aao Ram Bhakt Hanuman, Hamare Ghar Kirtan Mein)

आओ राम भक्त हनुमान,
हमारे घर कीर्तन में,

यह भी जाने