नवीनतम लेख

सांवरिया तेरे दीदार ने, दीवाना कर दिया(Sawariya Tere Deedar Ne Deewana Kar Diya)

सांवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया,

मुझे दीवाना कर दिया,

कहीं भी लागे ना जिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया ॥


साँवली सलोनी छवी,

चित को चुरावे,

मनड़े री डोर खींचे,

जादू सो चलावे,

देखूं जिधर तू ही उधर,

आए है नज़र,

मस्ती में तूने साँवरे,

मस्ताना कर दिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया,

मुझे दीवाना कर दिया,

कहीं भी लागे ना जिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया ॥


तेरी कृपा से श्याम,

दर ये मिला,

सब कुछ भूल गया,

मैं तेरा हुआ,

दीन दयालू ओ कृपालू,

दिल के सबर,

भक्ति की लौ का सांवरे,

परवाना कर दिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया,

मुझे दीवाना कर दिया,

कहीं भी लागे ना जिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया ॥


मेरा हाल ए दिल,

ना तुम से छुपा,

कैसे मिलोगे श्याम,

कुछ तो बता,

अंतर्यामी मेरे स्वामी,

राखे सब खबर,

‘विप्लव’ के पीछे साँवरे,

ज़माना कर दिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया,

मुझे दीवाना कर दिया,

कहीं भी लागे ना जिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया ॥


सांवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया,

मुझे दीवाना कर दिया,

कहीं भी लागे ना जिया,

साँवरिया तेरे दीदार ने,

दीवाना कर दिया ॥

आये है गणेश बप्पा, आज मोरे आंगना (Aaye Hai Ganesh Bappa, Aaj More Angana)

आये है गणेश बप्पा,
आज मोरे आंगना,

मैं उस दरबार का सेवक हूँ जिस दर की अमर कहानी है (Main Us Darbaar Ka Sevak Hu)

मैं उस दरबार का सेवक हूँ,
जिस दर की अमर कहानी है,

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं (Achyutam Keshavam Krishna Damodaram)

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

यह भी जाने