नवीनतम लेख

सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की(Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki)

सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की,

कौन है! जिस पर नहीं है,

मेहरबानी आप की ।


सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की ।

सारा जहां है एक चमन और,

इस चमन के फूल हम,

इन सभी फूलो में श्यामा,

हम निशानी आप की ।

॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥


जैसे गंगा और यमुना की,

धारा बहती भूमि पर,

वैसे ही बहती है ममता,

राधा रानी आप की ।

॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥


तन भी तेरा मन भी तेरा,

मेरा क्या है लाड़ली,

तेरा तुझको सौंपती हूँ,

यह निशानी आप की।

॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥


उम्र भर गाती रहूँ मैं,

महिमा श्यामा आप की,

अपने चरणों में ही रखना,

मेहरबानी आप की ।


सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की,

कौन है! जिस पर नहीं है,

मेहरबानी आप की ।

सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की ।

श्री शारदा देवी चालीसा (Shri Sharda Devi Chalisa)

मूर्ति स्वयंभू शारदा, मैहर आन विराज ।
माला, पुस्तक, धारिणी, वीणा कर में साज ॥

बसंत पंचमी पर किस दिशा में करें पूजा

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। वहीं इस साल बसंत पंचमी 02 फरवरी को मनाया जाएगा।

ललिता देवी मंदिर शक्तिपीठ

मां ललिता देवी का मंदिर देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यह मंदिर 88 हजार ऋषियों की तपस्थली, वेदों और पुराणों की रचना स्थली नैमिषारण्य में स्थित है। मां ललिता देवी को त्रिपुर सुंदरी के नाम से भी जाना जाता है।

क्यों रखते हैं रवि प्रदोष व्रत

हिंदू पंचांग के अनुसार, फरवरी महीने का पहला प्रदोष व्रत माघ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाएगा। यह तिथि शुरुआत 9 फरवरी 2025, रविवार के दिन पड़ेगी और इसी दिन व्रत करना फलदायी होगा।

यह भी जाने