नवीनतम लेख

संसार के लोगों से आशा ना किया करना(Sansar Ke Logon Se Asha Na Kiya Karna)

संसार के लोगों से आशा ना किया करना,

जब कोई ना हो अपना,

श्री कृष्ण कहा करना ।

कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा


जीवन के समुन्दर में,

तूफ़ान भी आतें हैं,

जो हरि को भजतें हैं,

हरि आप बचाते हैं ।

वो आप ही आएंगे,

बस याद किया करना,

जब साथ ना दे कोई,

श्री कृष्णा जपा करना ॥


यह सोच अरे बन्दे,

प्रभु तुझ से दूर नहीं,

कोई कष्ट हो भगतों को,

प्रभु को मंजूर नहीं ।

भगवान को आता है,

भगतों पे दया करना,

जब कोई ना हो अपना,

श्री कृष्णा कहा करना ॥


मत भूल अरे भैया,

यह देस बेगाना है,

दुनिया में आ कर के,

वापस तुझे जाना है ।

माया के बंधन से,

दिन रात बचा करना,

जब कोई ना हो अपना,

श्री कृष्ण कहा करना ॥


द्रोपदी ने पुकारा था,

प्रभु भी बेचैन हुए,

वो चीर बढ़ाने को,

खुद चीर में प्रगट हुए ।

वोही लाज बचाएंगे,

बस ध्यान किया करना,

जब कोई ना हो अपना,

श्री कृष्ण कहा करना ॥

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है (Bajarang Bali Baba Teri Mahima Gaate Hai)

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,
नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है,

अन्नपूर्णा जयंती के दिन उपाय

सनातन धर्म में माता अन्नपूर्णा को अन्न की देवी माना गया है। इसलिए, हर साल मार्गशीर्ष माह में अन्नपूर्णा जयंती मनायी जाती है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन माता पार्वती धरती पर मां अन्नपूर्णा के रूप में अवतरित हुई थीं।

प्रथम गणराज को सुमिरूं, जो रिद्धि सिद्धि दाता है (Pratham Ganraj Ko Sumiru Jo Riddhi Siddhi Data Hai)

जो रिद्धि सिद्धि दाता है,
प्रथम गणराज को सुमिरूँ,

ज्येष्ठ गौरी आह्वान 2024: गणेश जी के आगमन के तीन दिन बाद इस रूप में धरती पर अवतरित होती हैं मां पार्वती

देश भर में गणपति बप्पा का आगमन हो चुका है और हर तरफ गणेशोत्सव की धूम मची हुई है।

यह भी जाने