नवीनतम लेख
संसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में,
प्रतिपल प्रतिक्षण मैं जपा करूँ,
तेरा नाम तुम्हारे चरणों में,
सँसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में ॥
दीनो का दुःख हरने वाले,
दुखियों पे दया करने वाले,
दयासिन्धु न्योछार दास करे,
धन धान तुम्हारे चरणों में,
सँसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में ॥
तुम ही तुम रहो मेरे मन में,
तेरी छवि बसी हो धड़कन में,
दुनिया में मिले तो मिले सदा,
आराम तुम्हारे चरणों में,
सँसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में ॥
करूणानिधि इतनी दया करो,
अपराध मेरे सब क्षमा करो,
‘कोमल’ ‘कुलदीप’ ये गुण गाए,
सुबहो शाम तुम्हारे चरणों में,
सँसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में ॥
संसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में,
प्रतिपल प्रतिक्षण मैं जपा करूँ,
तेरा नाम तुम्हारे चरणों में,
सँसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में ॥