नवीनतम लेख
सालासर वाले तुम्हें,
आज हम मनाएंगे,
महिमा तेरी गाएंगे,
तुझको रिझाएंगे,
सालासर वाले तुम्हे,
आज हम मनाएंगे ॥
जब कभी भी हमको बाबा,
तेरी याद आएगी,
सालासर आएँगे,
तेरी पूजा हम रचाएंगे,
सालासर वाले तुम्हे,
आज हम मनाएंगे ॥
देव तुम निराले हो,
भक्तो के प्यारे हो,
चरणों में तेरे रहेंगे,
दूर नहीं जाएंगे,
सालासर वाले तुम्हे,
आज हम मनाएंगे ॥
तुमने अपने भक्तो की,
बिगड़ी हर बनाई है,
खाली झोली लाए है,
झोली भर ले जाएंगे,
सालासर वाले तुम्हे,
आज हम मनाएंगे ॥
सालासर वाले तुम्हें,
आज हम मनाएंगे,
महिमा तेरी गाएंगे,
तुझको रिझाएंगे,
सालासर वाले तुम्हे,
आज हम मनाएंगे ॥