नवीनतम लेख

सालासर वाले तुम्हें, आज हम मनाएंगे (Salasar Wale Tumhe Aaj Hum Manayenge)

सालासर वाले तुम्हें,

आज हम मनाएंगे,

महिमा तेरी गाएंगे,

तुझको रिझाएंगे,

सालासर वाले तुम्हे,

आज हम मनाएंगे ॥


जब कभी भी हमको बाबा,

तेरी याद आएगी,

सालासर आएँगे,

तेरी पूजा हम रचाएंगे,

सालासर वाले तुम्हे,

आज हम मनाएंगे ॥


देव तुम निराले हो,

भक्तो के प्यारे हो,

चरणों में तेरे रहेंगे,

दूर नहीं जाएंगे,

सालासर वाले तुम्हे,

आज हम मनाएंगे ॥


तुमने अपने भक्तो की,

बिगड़ी हर बनाई है,

खाली झोली लाए है,

झोली भर ले जाएंगे,

सालासर वाले तुम्हे,

आज हम मनाएंगे ॥


सालासर वाले तुम्हें,

आज हम मनाएंगे,

महिमा तेरी गाएंगे,

तुझको रिझाएंगे,

सालासर वाले तुम्हे,

आज हम मनाएंगे ॥


दर्श अमावस्या के उपाय क्या हैं?

हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या एक महत्वपूर्ण तिथि है, जो पितरों को समर्पित है। इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा-अर्चना, तर्पण और दान किया जाता है।

गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa)

गुड़ी पड़वा हिंदू धर्म में एक विशेष स्थान रखता है। ऐसा माना जाता है कि गुड़ी को घर पर फहराने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और जीवन में सौभाग्य और समृद्धि आती है।

देवों के देव है ये, महादेव कहलाते है (Devon Ke Dev Hai Ye Mahadev Kahlate Hai)

सबको अमृत बांटे,
खुद विष पि जाते है,

मंत्र जाप के नियम

हिंदू धर्म में मंत्र जाप को आध्यात्मिक और मानसिक शुद्धता का माध्यम माना जाता है। मंत्र जाप ना सिर्फ मानसिक शांति प्रदान करता है।

यह भी जाने