नवीनतम लेख

सालासर धाम निराला बोलो जय बालाजी (Salasar Dham Nirala Bolo Jay Balaji)

सालासर धाम निराला,

की बोलो जय बालाजी,

यहाँ आता किस्मत वाला,

की बोलो जय बालाजी,

सालासर धाम निरालां,

की बोलो जय बालाजी ॥


चर्चे जगत में भारी,

सालासर धाम के,

बन गए पुजारी,

जो भी वीर हनुमान के,

है कलयुग देव निराला,

की बोलो जय बालाजी,

सालासर धाम निरालां,

की बोलो जय बालाजी ॥


किस्मत से ज्यादा बाबा,

सबको ये देता है,

अपने भगत के सारे,

दुःख हर लेता है,

ये राम दूत मतवाला,

की बोलो जय बालाजी,

सालासर धाम निरालां,

की बोलो जय बालाजी ॥


चलती जहां में ‘साहिल’,

इनकी ही सत्ता है,

मर्जी बिना ना ‘पन्ना’,

हिले ना एक पत्ता है,

खोले तक़दीर का ताला,

की बोलो जय बालाजी,

सालासर धाम निरालां,

की बोलो जय बालाजी ॥


सालासर धाम निराला,

की बोलो जय बालाजी,

यहाँ आता किस्मत वाला,

की बोलो जय बालाजी,

सालासर धाम निरालां,

की बोलो जय बालाजी ॥

जिनके हृदय हरि नाम बसे(Jinke Hriday Hari Naam Base)

जिनके हृदय हरि नाम बसे,
तिन और का नाम लिया ना लिया ।

मैं तो अपने मोहन की प्यारी (Me Too Apne Mohan Ki Pyari, Sajan Mero Girdhari)

मैं तो अपने मोहन की प्यारी,
सजन मेरो गिरधारी,

नैनो में नींद भर आई(Naino Mein Neend Bhar Aayi)

नैनो में नींद भर आई बिहारी जू के,
नैनो में नींद भर आई रमण बिहारी जू के

चदरिया झीनी रे झीनी - भजन (Chadariya Jhini Re Jhini)

कबीरा जब हम पैदा हुए,
जग हँसे हम रोये,

यह भी जाने