नवीनतम लेख

रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा, तेरी महिमा भारी है(Riddhi Siddhi Wale Ganpati Baba Teri Mahima Bhari Hai)

रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा,

तेरी महिमा भारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


पूजा में मनुहार कर,

मोदक खिलाऊँ,

घिरत सिंदूर तेरे,

बदन लगाऊं,

प्रेम से उतारूं तेरी,

आरती जो प्यारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


देवों में हो देव,

सारे जग से निराले हो,

गाए जिसकी वंदना,

वो लाभ शुभ वाले हो,

अपना लो या ठुकरा दो,

ये मर्जी तुम्हारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


ये मत सोचो गणपति बाबा,

ऐसे चला जाऊँगा,

तेरे दर पे आ गया हूँ,

लेकर ही कुछ जाऊँगा,

दर्शन दो मेरी जिंदगी की,

अंतिम सांस तुम्हारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


मैं दुखियारा जनम जनम का,

जीवन में अँधियृारा है,

जीवन नैया तेरे आसरे,

मेरा कौन सहारा है,

तार दो या डुबो दो,

ये अर्जी हमारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


नियमपूर्वक गणपति बाबा,

के आए अरदास करे,

कृपा तुम्हारी सदा रहेगी,

ऐसा वो विश्वास करे,

इस जीवन की डोर स्वामी,

हाथ में तुम्हारे है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥


रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा,

तेरी महिमा भारी है,

जो तेरे दरबार में आए,

उसकी विपदा टारि है ॥

प्रभू तेरो नाम (Prabhu Tero Naam)

प्रभू तेरो नाम, जो ध्याए फल पाए
सुख लाए तेरो नाम

जन्मे जन्मे कृष्ण कन्हाई, बधाई दे दे री मैया (Janme Janme Krishna Kanhai Badhai De De Ri Maiya)

जन्मे जन्मे कृष्ण कन्हाई,
बधाई दे दे री मैया,

हमारे भोले बाबा को, मना लो जिसका दिल चाहे (Hamare Bhole Baba Ko Mana Lo Jiska Dil Chahe)

हमारे भोले बाबा को,
मना लो जिसका दिल चाहे,

आ जाओ गजानन प्यारे (Aa Jao Gajanan Pyare)

ओ बाबा तेरे भक्त बुलाये,
आ जाओ गजानन प्यारे,