नवीनतम लेख

रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति(Riddhi Siddhi Ke Data Suno Ganpati )

रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति ॥


श्लोक ॥


सारी चिंता छोड़ दो,

चिंतामण के द्वार,

बिगड़ी बनायेंगे वही,

विनती कर स्वीकार,

बड़े बड़े कारज सभी,

पल मे करे साकार,

बड़े गणपति का है साथ,

सच्चा ये दरबार,

सिध्द हो हर कामना,

सिध्दिविनायक धाम,

खजराना मे आन बसे मेरे,

शिव गौरी के लाल ॥


रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति,

आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,

पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,

लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,

रिध्दि सिध्धि के दाता सुणो गणपति ॥


सर झुकाता हूँ चरणों मे सुन लीजिये,

आज बिगड़ी हमारी बना लीजिये,

ना तमन्ना है धन की ना सर ताज की,

तेरे चरणों की सेवा हमें चाहिये,

रिध्दि सिध्धि के दाता सुणो गणपति ॥


तेरी भक्ति का दील मे नशा चूर हो,

बस आँखो मे बाबा तेरा नूर हो,

कण्ठ पे शारदा माँ हमेशा रहे,

रिध्धि सिध्धि का वर ही हमें चाहिये,

रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति ॥


सारे देवों मे गुणवान दाता हो तुम,

सारे वेदों मे ज्ञानो के ज्ञाता हो तुम,

ज्ञान देदो भजन गीत गाते रहे,

बस यही ज़िन्दगानी हमें चाहिये,

रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति ॥


रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,

आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,

पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,

लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,

रिध्दि सिध्धि के दाता सुणो गणपति ॥

कृष्ण जन्माष्टमी स्त्रोत

पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। 3 का जन्म कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था, इसलिए इस दिन को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है।

कलयुग में फिर से आजा, डमरू बजाने वाले (Kalyug Mein Fir Se Aaja Damru Bajane Wale)

कलयुग में फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले,

कान्हा वे असां तेरा जन्मदिन मनावणा (Kahna Ve Assan Tera Janmdin Manavna)

रीझा भरी घडी यह आई,
घर घर होई रोशनाई

महाशिवरात्रि 2025 कब है

सनातन हिंदू धर्म में, महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि भगवान शिव की आराधना का सबसे महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। यह पर्व हर वर्ष फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। आमतौर पर यह फरवरी या मार्च महीने में आती है।

यह भी जाने