नवीनतम लेख

राम से बड़ा राम का नाम, जो सुमिरे भव पार हो जाए (Ram Se Bada Ram Ka Naam Jo Sumire Bhav Paar Ho Jaye)

राम से बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए,

बनेंगे बिगड़े सारे काम रे प्राणी,

उद्धार हो जाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


उल्टा नाम जपत जग जाना,

वाल्मीकि भए ब्रम्ह समाना,

की धुल गए उनके पाप तमाम,

परम पद अंत में पाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


सुमिरि पवनसुत पावन नामा,

अपने वश करी राखेउँ रामा,

है उनके दिल में बसे श्री राम,

वो सीना फाड़ दिखलाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


कौशल्या माँ ध्यान लगाई,

पुत्र रूप में राम को पाई,

अवध में जनम लिए श्री राम,

जो पावन धाम कहलाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


पाप और पापी से हारे,

धरती से जब संत पुकारे,

राम किए असुरों का संहार,

धरम ध्वज आके लहराए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


जनम लेत तुलसी बोले राम,

रामबोला पड़ा उनका नाम,

अंत में दरश दिए श्री राम,

रामायण उनसे लिखवाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


राम नाम पत्थर तैराए,

सागर पे सेतु बंधवाए,

शिला पे लिख दिया श्रीराम,

वो पत्थर डूब ना पाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


शबरी बैठी आस लगाए,

कुटिया में प्रभु राम जी आए,

भगत के वश में हुए भगवान,

वो झूठे बेर भी खाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


राम से बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए,

बनेंगे बिगड़े सारे काम रे प्राणी,

उद्धार हो जाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥

ये सारे खेल तुम्हारे है जग कहता खेल नसीबों का: भजन (Ye Sare Khel Tumhare Hain Jag Kahta Khel Naseebo Ka)

ये सारे खेल तुम्हारे है,
जग कहता खेल नसीबों का,

Maa Kali Chalisa (मां काली चालीसा)

जयकाली कलिमलहरण, महिमा अगम अपार ।
महिष मर्दिनी कालिका, देहु अभय अपार ॥

मेरे बाबा मेरे महाकाल: शिव भजन (Mere Baba Mere Mahakal)

देवों के महादेव है कालों के ये काल,
दुनिया की बुरी नजरों से रखते मेरा ख्याल,

शंकर का डमरू बाजे रे: शिव भजन (Shankar Ka Damru Baje Re)

शंकर का डमरू बाजे रे,
कैलाशपति शिव नाचे रे ॥