नवीनतम लेख

राम से बड़ा राम का नाम, जो सुमिरे भव पार हो जाए (Ram Se Bada Ram Ka Naam Jo Sumire Bhav Paar Ho Jaye)

राम से बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए,

बनेंगे बिगड़े सारे काम रे प्राणी,

उद्धार हो जाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


उल्टा नाम जपत जग जाना,

वाल्मीकि भए ब्रम्ह समाना,

की धुल गए उनके पाप तमाम,

परम पद अंत में पाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


सुमिरि पवनसुत पावन नामा,

अपने वश करी राखेउँ रामा,

है उनके दिल में बसे श्री राम,

वो सीना फाड़ दिखलाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


कौशल्या माँ ध्यान लगाई,

पुत्र रूप में राम को पाई,

अवध में जनम लिए श्री राम,

जो पावन धाम कहलाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


पाप और पापी से हारे,

धरती से जब संत पुकारे,

राम किए असुरों का संहार,

धरम ध्वज आके लहराए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


जनम लेत तुलसी बोले राम,

रामबोला पड़ा उनका नाम,

अंत में दरश दिए श्री राम,

रामायण उनसे लिखवाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


राम नाम पत्थर तैराए,

सागर पे सेतु बंधवाए,

शिला पे लिख दिया श्रीराम,

वो पत्थर डूब ना पाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


शबरी बैठी आस लगाए,

कुटिया में प्रभु राम जी आए,

भगत के वश में हुए भगवान,

वो झूठे बेर भी खाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


राम से बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए,

बनेंगे बिगड़े सारे काम रे प्राणी,

उद्धार हो जाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥

भगवान बुद्ध वन्दना (Bhagwan Buddha Vandana)

नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा सम्बुद्धस्स ।
नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा सम्बुद्धस्स ।

हे भोले बाबा हे भंडारी (Hey Bhole Baba Hey Bhandari)

हे भोले बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,

लाड़ली अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है (Ladli Adbhut Nazara, Tere Barsane Me Hai)

तेरे बरसाने में है,
बेसहारों को सहारा,

म्हाने शेरोवाली मैया, राज रानी लागे(Mhane Sherawali Maiya Rajrani Laage)

म्हाने प्राणा सु भी प्यारी,
माता रानी लागे,