नवीनतम लेख

राम राम जपो, चले आएंगे हनुमान जी (Ram Ram Bhajo Chale Aayenge Hanuman Ji)

दो अक्षर वाला नाम,

आये बड़ा काम जी,

राम राम जपो,

चले आएंगे हनुमान जी,

राम राम भजो,

श्री राम राम भजो ॥


सीता माँ ने दिया,

मोतियों का माला

माला तोड़ दिया,

वीर हनुमाना,

नाम नहीं राम का तो,

आये किस काम जी,

राम राम जपों,

चले आएंगे हनुमान जी,

राम राम भजों,

श्री राम राम भजो ॥


चीर दिये सीना,

भरी महफ़िल में,

सीताराम को,

दिखा दिए दिल में,

चमक चमक चमक रही,

झांकी सियाराम की,

राम राम जपों,

चले आएंगे हनुमान जी,

राम राम भजों,

श्री राम राम भजो ॥


चौंक गयी प्रजा,

देख के नज़ारे,

तुम हो राम के,

और राम है तुम्हारे,

सीने से लगाए,

उसी वक़्त श्री राम जी,

राम राम जपों,

चले आएंगे हनुमान जी,

राम राम भजों,

श्री राम राम भजो ॥


दो अक्षर वाला नाम,

आये बड़ा काम जी,

राम राम जपो,

चले आएंगे हनुमान जी,

राम राम भजो,

श्री राम राम भजो ॥

तेरी जय हों जय हों, जय गोरी लाल(Teri Jay Ho Jay Ho Jay Gauri Lal)

तेरी जय हो जय हो,
जय गोरी लाल ॥

भानु सप्तमी कब है ?

भानु सप्तमी एक महत्वपूर्ण तिथि है जो सूर्य देव की पूजा और आराधना के लिए समर्पित है। इस दिन विशेष रूप से सूर्यदेव की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है।

दिसंबर में कब है दुर्गा अष्टमी?

शुक्ल पक्ष की अष्टमी का दिन मां दुर्गा को समर्पित होता है। इस दिन विधिवत मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी मां दुर्गा की आराधना के लिए समर्पित होती है। इस विधि-विधान से व्रत और पूजा करके मां दुर्गा की स्तुति की जाती है।

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम (Hum Sab Bolenge Happy Birthday To You Shyam)

रंगी गुब्बारो से मंडप सजाया है,
मिशरी मावे का एक केक मंगाया है,