नवीनतम लेख

राम नाम तू रटले बन्दे, जीवन है ये थोडा(Ram Naam Tu Ratle Bande Jeevan Hai Ye Thoda)

राम नाम तू रटले बन्दे,

जीवन है ये थोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


ना मेरा ना तेरा बाबू,

इस घोडे पर प्रभु का काबू,

ना मेरा ना तेरा बाबू,

इस घोडे पर प्रभु का काबू,

परम पिता ही इसे चलाता,

परम पिता ही इसे चलाता,

दिखा दिखाकर कोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


पल पल बीत रही जिन्दगानी,

कल की चिंता करले प्राणी,

पल पल बीत रही जिन्दगानी,

कल की चिंता करले प्राणी,

न जाने कब टूट पडे,

न जाने कब टूट पडे,

माथे पर काल हथोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


दसो दिसाओ के दरवाजे,

कहते रोज बजाकर बाजे,

दसो दिसाओ के दरवाजे,

कहते रोज बजाकर बाजे,

बता ए दुनिया वाले तूने,

बता ए दुनिया वाले तूने,

कितना पुण्य है जोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


चल भई करले प्रभु की भक्ति,

भक्ति मे है अद्धभुत शक्ति,

चल भई करले प्रभु की भक्ति,

भक्ति मे है अद्धभुत शक्ति,

इस भक्ति ने है करोडो,

इस भक्ति ने है करोडो,

लोगो का पथ मोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


राम नाम तू रटले बन्दे,

जीवन है ये थोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा,

दौडा जाये रे समय का घोडा ॥


बाँधु जिसपे राखी, वो कलाई चाहिए (Bandhu jispe Rakhi wo Kalai chahiye)

बाँधु जिसपे राखी,
वो कलाई चाहिए,

माँ अंजनी के लाल, थोड़ा ध्यान दीजिये(Maa Anjani Ke Lal Thoda Dhyan Dijiye)

माँ अंजनी के लाल,
थोड़ा ध्यान दीजिये,

मेरा श्याम बड़ा अलबेला (Mera Shyam Bada Albela)

मेरा श्याम बड़ा अलबेला,
मेरी मटकी में मार गया ढेला,

जिस देश में, जिस भेष में, जिस धाम में रहो(Jis Desh Mein Jis Vesh Main Raho)

जिस देश में, जिस भेष में, जिस धाम में रहो
राधा रमण, राधा रमण, राधा रमण कहो