नवीनतम लेख

राम नाम से जगमग है (Ram Naam Se Jagmag Hai)

वो कितने धनवान धनी जो

राम के दर्शन पाते हैं

वो कितने धनवान धनी जो

राम के दर्शन पाते हैं

हाँ सीता के राम रमैया

नैया पार लगते हैं

नाम से तेरे काम हो मेरा

हो जीवन से दूर अँधेरा

ओ मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है


मेरे घर का कोना-कोना

राम नाम से जगमग है

पड़े चरण तेरे मेरे घर घर

चारों धाम सा जगमग है

मेरे घर का कोना कोना

राम नाम से जगमग है

राम नाम से जगमग है जगमग है


कौशल्या की ममता भी तो

राम नाम पर बरसो रोई


कौशल्या की ममता भी तो

राम नाम पर बरसो रोई


चौदह बरस जो जागी रातें

उस ममता की आँख ना सोई

रघुकुल रीत सदा चली आई

प्राण जाई पर वचन ना जाई

मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है


मेरे घर का कोना-कोना

राम नाम से जगमग है

मेरे घर का कोना-कोना

राम नाम से जगमग है

पड़े चरण तेरे मेरे घर घर

चारों धाम सा जगमग है

मेरे घर का कोना कोना

राम नाम से जगमग है

राम नाम से जगमग है


सबरी खिलायी बेर मन से

अहिल्या कर गई प्रभु चरण से


ओ सबरी खिलायी बेर मन से

अहिल्या कर गई प्रभु चरण से


तुलसीदास अमर पद गाये

वाल्मिकी हरि कथा सुनायें

मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है


मेरे घर का कोना-कोना

राम नाम से जगमग है

मेरे घर का कोना-कोना

राम नाम से जगमग है

पड़े चरण तेरे मेरे घर घर

चारों धाम सा जगमग है

मेरे घर का कोना कोना

राम नाम से जगमग है

राम नाम से जगमग है जगमग है


राम नाम से जगमग है जगमग है

राम नाम से जगमग है जगमग है

अथ देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम् (Ath Devyaparadha Kshamapana Stotram)

देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम्, माँ दुर्गा का एक महत्वपूर्ण स्तोत्र है। इसे आदि गुरु शंकराचार्य ने लिखा था। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ और कानों को सुख देने वाली स्तुतियों में से एक है।

भोलेनाथ बसे ज्योतिर्लिंग में (Bholenath Base Jyotirling Mein)

भोलेनाथ बसे ज्योतिर्लिंग में,
महिमा जिनकी है भारी,

गौरा ने घोट कर, पीस कर छान कर(Gora Ne Ghot Kar Piskar Chhankar)

गौरा ने घोट कर,
पीस कर छान कर,

ये होगा साल का सबसे छोटा दिन

प्रत्येक साल में एक दिन सबसे छोटा होता है। दरअसल, इस दिन सूर्य धरती के दक्षिणी गोलार्ध में अपने चरम बिंदु पर होता है। ज्योतिष के अनुसार साल के सबसे छोटे दिन तक भगवान सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर चुके होते हैं।

यह भी जाने