नवीनतम लेख

राम नाम से जगमग है (Ram Naam Se Jagmag Hai)

वो कितने धनवान धनी जो

राम के दर्शन पाते हैं

वो कितने धनवान धनी जो

राम के दर्शन पाते हैं

हाँ सीता के राम रमैया

नैया पार लगते हैं

नाम से तेरे काम हो मेरा

हो जीवन से दूर अँधेरा

ओ मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है


मेरे घर का कोना-कोना

राम नाम से जगमग है

पड़े चरण तेरे मेरे घर घर

चारों धाम सा जगमग है

मेरे घर का कोना कोना

राम नाम से जगमग है

राम नाम से जगमग है जगमग है


कौशल्या की ममता भी तो

राम नाम पर बरसो रोई


कौशल्या की ममता भी तो

राम नाम पर बरसो रोई


चौदह बरस जो जागी रातें

उस ममता की आँख ना सोई

रघुकुल रीत सदा चली आई

प्राण जाई पर वचन ना जाई

मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है


मेरे घर का कोना-कोना

राम नाम से जगमग है

मेरे घर का कोना-कोना

राम नाम से जगमग है

पड़े चरण तेरे मेरे घर घर

चारों धाम सा जगमग है

मेरे घर का कोना कोना

राम नाम से जगमग है

राम नाम से जगमग है


सबरी खिलायी बेर मन से

अहिल्या कर गई प्रभु चरण से


ओ सबरी खिलायी बेर मन से

अहिल्या कर गई प्रभु चरण से


तुलसीदास अमर पद गाये

वाल्मिकी हरि कथा सुनायें

मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है


मेरे घर का कोना-कोना

राम नाम से जगमग है

मेरे घर का कोना-कोना

राम नाम से जगमग है

पड़े चरण तेरे मेरे घर घर

चारों धाम सा जगमग है

मेरे घर का कोना कोना

राम नाम से जगमग है

राम नाम से जगमग है जगमग है


राम नाम से जगमग है जगमग है

राम नाम से जगमग है जगमग है

वृन्दावन हम चलेंगे राधे राधे गाते गाते (Vrindavan Hum Chalenge Radhey Radhey Gaate Gaate)

वृन्दावन हम चलेंगे राधे राधे गाते गाते,
वृन्दावन हम चलेंगे राधे राधें गाते गाते,

हनुमान जी मिलेंगे, राम राम बोल (Hanuma Ji Milenge Ram Ram Bol)

हनुमान जी मिलेंगे,
राम राम बोल,

हे शिव भोले भंडारी(Hey Shiv Bhole Bhandari)

हे शिव भोले भंडारी,
मैं आया शरण तिहारी,

सूर्यग्रहण में सूतक क्या होता है

हर ग्रहण के दौरान एक सूतक काल होता है। जिसमें कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। सूतक काल का खास महत्व होता है। यह धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जाता है।