नवीनतम लेख

राम नाम को जपता, सुबहो शाम है (Ram Naam Ko Japta Subaho Shaam Hai)

राम नाम को जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

मेरा हनुमान है,

वो जपता राम है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


पवन पुत्र अंजनी का लाला,

पल में संकट हरने वाला,

करता नहीं एक पल का भी,

आराम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


शंकर का है ये अवतारी,

इसकी महिमा सबसे भारी,

भगतो का हर पल ये रखता,

ध्यान है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


इनको खुश करना हो प्यारे,

राम नाम तू जपले प्यारे,

खुश होते जो जपता राम नाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


‘कृष्ण’ तेरा हुआ दीवाना,

गाये बस अब तेरा तराना,

‘जीतू’ की तुझसे ही तो पहचान है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥


राम नाम को जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है,

मेरा हनुमान है,

वो जपता राम है,

राम नाम कों जपता,

सुबहो शाम है,

ऐसा मेरा बजरंगबली,

हनुमान है ॥

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ(Dedo Apni Pujarin Ko Vardan Maa)

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु,

राम नाम से जगमग है (Ram Naam Se Jagmag Hai)

वो कितने धनवान धनी जो
राम के दर्शन पाते हैं

मत्स्य द्वादशी के विशेष उपाय

मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को मत्स्य द्वादशी के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार को समर्पित है।

श्री भगवान जय गंगाधर जी की आरती (Shri Bhagwan Gangadhar Ji Ki Aarti)

ॐ जय गङ्गाधर हर, जय गिरिजाधीशा।
त्वं मां पालय नित्यं, कृपया जगदीशा॥