नवीनतम लेख

राम नाम के दीवाने, पूजे जिनको दुनिया माने(Ram Naam Ke Deewane Puje Jinko Duniya Mane)

राम नाम के दीवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


राम रंग में रंगे हैं बाला,

रघुवर के हैं प्यारे,

पग पग पल पल बाबा ने,

रघुवर के काज संवारे,

ना भक्त कोई मेरे बाला सा,

इनकी शक्ति दुनिया माने,

भक्ति दुनिया जाने,

राम नाम के दिवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


मूर्छा में जब पड़े लखन थे,

सब की आस थी टूटी,

उठा के लेके पर्वत आये,

पर्वत पे थी बूटी,

बलशाली ना कोई बजरंग सा,

राम जो कह दे पल में बाबा,

उनकी बात को माने,

राम नाम के दिवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


महादेव के रूद्र ग्यारवें,

बाबा तुम हो कहाए,

पवन देव से उड़ना सीखा,

विद्या सूर्य से पाए,

दानी ना ज्ञानी कोई बाबा सा,

भर देते भण्डारे बाबा,

नाम जो इनका माने,

राम नाम के दिवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


राम नाम के दीवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥

नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा (Natvar Nagar Nanda Bhajo Re Mann Govinda)

नटवर नागर नंदा,
भजो रे मन गोविंदा,

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए (Bheja Hai Bulava Tune Shera Waliye)

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार,

मेरी लाज बचा लो(Meri Laaj Bacha Lo)

कन्हैया आजा, आजा बंसी बजैया
हारे के साथी कहाते हो श्याम

मासिक शिवरात्रि शिव तांडव स्तोत्र

वैदिक ज्योतिष में मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत को भगवान शिव की कृपा पाने का विशेष अवसर माना गया है। इस दिन भक्त अपने-अपने तरीके से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं और शिवजी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं।

यह भी जाने