नवीनतम लेख

राम नाम का जादू, दुनिया पे छा रहा है(Ram Naam Ka Jaadu Duniya Pe Cha Raha Hai)

राम नाम का जादू,

श्रीराम नाम का जादू,

दुनिया पे छा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


पाएगा सुख वो सच्चा,

जो भी शरण में आया,

इनके भगत जनों ने,

बिन मांगे ही सब पाया,

हर कोई इनके रंग में,

रंगता ही जा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


हर विपदा से बचाए,

मोह माया से छुड़ाए,

दिल में लगन जगाए,

जग नाम मुख पे आए,

श्री राम नाम का सुमिरन,

जीवन सजा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


राम नाम का जादू,

श्रीराम नाम का जादू,

दुनिया पे छा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


राम सिया राम, कौशल्या, दशरथ के नंदन - भजन (Ram Siya Ram, Kaushalya Dashrath Ke Nandan)

कौशल्या, दशरथ के नंदन
राम ललाट पे शोभित चन्दन

माघ माह के जरूरी उपाय

अपने इष्ट देवता की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं। हर व्यक्ति का कोई न कोई इष्ट देव होता है। कोई भगवान विष्णु को मानता है, तो कोई भगवान शिव को।

अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं: भजन (Ajab Hairan Hoon Bhagawan Tumhen Kaise Rijhaon Main)

अजब हैरान हूं भगवन!
तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं ।

कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है (Kardo Dur Prabhu Mere Mann Me Andhera Hai)

कर दो दूर प्रभु,
मेरे मन में अँधेरा है,

यह भी जाने