नवीनतम लेख

राम के नाम का झंडा लेहरा है (Ram Ke Nam Ka Jhanda Lehra Hai)

राम के नाम का झंडा लहरा है ये लहरे गा

ये त्रेता में फहरा है कलयुग में भी फहरे गा ।


हिन्दुस्तान की धरती क्यों नही जय श्री राम कहेगी

राम नाम नही मिटने वाला जब तक धरती रहेगी,

इतहास गवाह रहा है ठेहरा है न ठेहरे गा,

येह त्रेता में फेहरा है कलयुग में भी फेहरे गा ।


बोल रही है गंगा बोल रहा है पर्वत सारा

हर हिन्दू के सीने में है राम नाम का आदर,

कहे विनय पवन अब सेवक हर घर से बेहरे गा,

येह त्रेता में फेहरा है कलयुग में भी फेहरे गा ।

ममता मई माँ हे जगदम्बे(Mamtamayi Maa Hey Jagdambe)

ममता मई माँ हे जगदम्बे,
मेरे घर भी आ जाओ,

श्रीकृष्ण लीला: जब बाल कान्हा ने फल वाली अम्मा की झोली हीरे-मोती से भर दी

भगवान अपने भक्तों को कब, कहा, क्या और कितना दे दें यह कोई नहीं जानता। लेकिन भगवान को अपने सभी भक्तों का सदैव ध्यान रहता है। वे कभी भी उन्हें नहीं भूलते। भगवान उनके भले के लिए और कल्याण के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

कब मनाई जाएगी धनु संक्रांति

सनातन धर्म में भगवान सूर्य को ग्रहों का राजा बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि जिसकी राशि में भगवान सूर्य शुभ होते हैं, उसका सोया हुआ भाग्य भी जाग उठता है।

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ(Dedo Apni Pujarin Ko Vardan Maa)

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु,

यह भी जाने