नवीनतम लेख

राम कहानी सुनो रे राम कहानी (Ram Kahani Suno Re Ram Kanahi)

श्री राम नवमी, विजय दशमी, सुंदरकांड, रामचरितमानस कथा, हनुमान जन्मोत्सव और अखंड रामायण के पाठ में प्रमुखता से गाये जाने वाला भजन।


राम कहानी सुनो रे राम कहानी ।

कहत सुनत आवे आँखों में पानी ।

श्री राम, जय राम, जय-जय राम ॥


दशरथ के राज दुलारे,

कौशल्या की आँख के तारे ।

वे सूर्य वंश के सूरज,

वे रघुकुल के उज्जयारे ।

राजीव नयन बोलें मधुभरी वाणी।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


शिव धनुष भंग प्रभु करके,

ले आए सीता वर के ।

घर त्याग भये वनवासी,

पित की आज्ञा सर धर के ।

लखन सिया ले संग, छोड़ी रजधानी ।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


खल भेष भिक्षु धर के,

भिक्षा का आग्रह करके ।

उस जनक सुता सीता को,

छल बल से ले गया हर के ।

बड़ा दुःख पावे राजा राम जी की रानी ।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


श्री राम ने मोहे पठायो,

मैं राम दूत बन आयो ।

सीता माँ की सेवा में,

रघुवर को संदेसा लायो ।

और संग लायो,

प्रभु मुद्रिका निसानी ।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


राम कहानी सुनो रे राम कहानी ।

कहत सुनत आवे आँखों में पानी ।

श्री राम, जय राम, जय-जय राम ॥


उत्पन्ना एकादशी पर एकाक्षी नारियल अर्पण

उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान विष्णु और एकादशी माता की पूजा के लिए विशेष माना जाता है।

महामंत्र शिवजी का, हमें प्यारा लागे - भजन (Mahamantra Shivji Ka Hame Pyara Lage)

महामंत्र शिवजी का,
हमें प्यारा लागे ॥

मेरे राम इतनी किरपा करना, बीते जीवन तेरे चरणों में(Mere Ram Itni Kripa Karna Beete Jeevan Tere Charno Me)

मेरे राम इतनी किरपा करना,
बीते जीवन तेरे चरणों में ॥

होली खेल रहे नंदलाल(Holi Khel Rahe Nandlal)

होली खेल रहे नंदलाल
वृंदावन कुञ्ज गलिन में ।

यह भी जाने