नवीनतम लेख

राम कहानी सुनो रे राम कहानी (Ram Kahani Suno Re Ram Kanahi)

श्री राम नवमी, विजय दशमी, सुंदरकांड, रामचरितमानस कथा, हनुमान जन्मोत्सव और अखंड रामायण के पाठ में प्रमुखता से गाये जाने वाला भजन।


राम कहानी सुनो रे राम कहानी ।

कहत सुनत आवे आँखों में पानी ।

श्री राम, जय राम, जय-जय राम ॥


दशरथ के राज दुलारे,

कौशल्या की आँख के तारे ।

वे सूर्य वंश के सूरज,

वे रघुकुल के उज्जयारे ।

राजीव नयन बोलें मधुभरी वाणी।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


शिव धनुष भंग प्रभु करके,

ले आए सीता वर के ।

घर त्याग भये वनवासी,

पित की आज्ञा सर धर के ।

लखन सिया ले संग, छोड़ी रजधानी ।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


खल भेष भिक्षु धर के,

भिक्षा का आग्रह करके ।

उस जनक सुता सीता को,

छल बल से ले गया हर के ।

बड़ा दुःख पावे राजा राम जी की रानी ।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


श्री राम ने मोहे पठायो,

मैं राम दूत बन आयो ।

सीता माँ की सेवा में,

रघुवर को संदेसा लायो ।

और संग लायो,

प्रभु मुद्रिका निसानी ।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


राम कहानी सुनो रे राम कहानी ।

कहत सुनत आवे आँखों में पानी ।

श्री राम, जय राम, जय-जय राम ॥


बेगा सा पधारो जी, सभा में म्हारे आओ गणराज (Bega Sa Padharo Ji Sabha Mein Mhare Aao Ganraj)

बेगा सा पधारो जी,
सभा में म्हारे आओ गणराज,

शिव पञ्चाक्षर स्तोत्रम् (Shiv Panchakshar Stotram)

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनायभस्माङ्गरागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बरायतस्मै न काराय नमः शिवाय॥1॥

क्यों मनाते हैं माघ पूर्णिमा

सनातन हिंदू धर्म में, पूर्णिमा तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को प्रिय है। माघ पूर्णिमा के पर्व को वसंत ऋतू के आगमन के दौरान मनाया जाता है।

मेरे सतगुरु दीन दयाल(Mere Satguru Den Dayal)

मेरे सतगुरु दीन दयाल,
मैं तेरा नाम जपा करूं,