नवीनतम लेख

राम का हर पल ध्यान लगाए, राम नाम मतवाला (Ram Ka Har Pal Dhyan Lagaye Ram Naam Matwala)

राम का हर पल ध्यान लगाए,

राम नाम मतवाला,

चिर के सीना दरश कराए,

माँ अंजनी का लाला,

बाला राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना ॥


अंग सिंदूर विराजे है,

राम मगन हो नाचे है,

राम के सिवा तो इसे,

कुछ भी ना भाए रे,

महिमा राम की गाते है,

छम छम नाच दिखाते है,

राम के बिना ये माला,

तोड़ बिखराए रे,

राम को दिल में बसा के,

मुस्का के गुण गा के,

देखो राम को रिझाए,

हनुमान सा दूजा ना है,

रघुवर का रखवाला,

चिर के सीना दरश कराए,

माँ अंजनी का लाला,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना ॥


रघुनन्दन का प्यारा है,

सीता का दुलारा है,

राम जी का मेरा बाबा

साथ निभाए है,

राम की सेवा करता है,

राम की पूजा करता है,

राम के द्वारे बैठा,

चुटकी बजाए रे,

राम का ये है दीवाना,

मस्ताना हनुमाना देखो,

राम धुन गाए,

जब जब राम पे विपदा आई,

इसने संकट टाला,

चिर के सीना दरश कराए,

माँ अंजनी का लाला,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना ॥


राम भजन जहाँ होता है,

वहां पे हाजिर रहता है,

राम के भजन में ये,

सुध बिसराए रे,

जिस घर राम बसेरा है,

हनुमत का वहां पहरा है,

‘हर्ष’ कभी ना वहां,

विपदा सताए रे,

राम का नाम सुहाए,

मन भाए दिल लुभाए,

देखो हरि गुण गाए,

आँख मीच कर ध्यान लगाए,

फेरे राम की माला,

चिर के सीना दरश कराए,

माँ अंजनी का लाला,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना ॥


राम का हर पल ध्यान लगाए,

राम नाम मतवाला,

चिर के सीना दरश कराए,

माँ अंजनी का लाला,

बाला राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना ॥

आई बागों में बहार, झूला झूले राधा प्यारी (Aai Bhagon Me Bahar Jhula Jhule Radha Rani)

आई बागों में बहार,
झूला झूले राधा प्यारी ।

दादी चरणों में तेरे पड़ी, मैया (Dadi Charno Mein Tere Padi Maiya)

दादी चरणों में तेरे पड़ी,
मैया तुझको निहारूं खड़ी,

शिव ही आधार है सारे संसार के (Shiv Hi Aadhar Hai Saare Sansar Ke)

शिव ही आधार है सारे संसार के,
ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए,

छठी देवी स्तोत्र (Chhathi Devi Stotram)

नमो देव्यै महादेव्यै सिद्ध्यै शान्त्यै नमो नम:।
शुभायै देवसेनायै षष्ठी देव्यै नमो नम: ।।