नवीनतम लेख

रखवाला प्रतिपाला, मेरा लाल लंगोटे वाला(Rakhwala Pratipala Mera Lal Langote Wala)

रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

कदम कदम पर रक्षा करता,

घर घर करे उजाला,

रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


निशदिन तेरा ध्यान लगाऊं,

जपूँ आपकी माला,

धुप दिप नित ज्योत जगाऊँ,

धुप दिप नित ज्योत जगाऊँ,

पड़े ना यम से पाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


मन मंदिर में वास करो प्रभु,

ओ अंजनी के लाला,

पापों का मेरे नाश करो तूम,

पापों का मेरे नाश करो तूम,

बनके दीनदयाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


लाल सूरत मेरे मन को मोहे,

शीश पे मुकुट विशाला,

कानन कुण्डल तिलक विशाला,

कानन कुण्डल तिलक विशाला,

गल मोतियन की माला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


राम सिया तेरे मन सोहे,

अजर अमर तेरी माया,

घर घर होवे पूजा तेरी,

घर घर होवे पूजा तेरी,

सिया सुध लाने वाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


लक्ष्मण मूर्छित पड़े धरणी पर,

वैद्य बुलाकर लाया,

आज्ञा पा संजीवन लाने,

आज्ञा पा संजीवन लाने,

पवन वेग से चाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

कदम कदम पर रक्षा करता,

घर घर करे उजाला,

रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥

भोले मेरी नैया को भाव पार लगा देना (Bhole Meri Naiya Ko Bhav Paar Laga Dena)

भोले में तेरे दर पे,
कुछ आस लिए आया हूँ ,

जय हों तेरी गणराज गजानन (Jai Ho Teri Ganraj Gajanan)

प्रथमें गौरा जी को वंदना,
द्वितीये आदि गणेश,

आना हो श्री गणेशा, मेरे भी घर में आना (Aana Ho Shri Ganesha Mere Bhi Ghar Mein Aana)

आना हो श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,

कार्तिक माह कब से होगा शुरू

कार्तिक मास का महत्व तो आप इस श्लोक से समझ ही गए होंगे। हिंदू धर्म में कार्तिक मास को सबसे पवित्र महीना माना जाता है।

यह भी जाने