नवीनतम लेख
रहे संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में,
नही पल कोई ऐसा हो,
जिस पल तू ना हो मन में
रहें संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में ॥
नादान हूँ मैं निर्गुण,
बस गुण यही पाया है,
तेरे नाम के मोती से,
जग अपना सजाया है,
यूँ ही तेरे नाम रतन,
बरसे मेरे आंगन में,
रहें संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में ॥
जब बंद करूँ आँखे,
मन मेरा चहकता है,
अहसास तेरा भगवन,
सांसो में महकता है,
खुशबु ये बनी रहे,
मेरे मन मधुबन में,
रहें संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में ॥
अपनो के छल से जब,
अंतर ये झुलस जाता,
तेरे नाम के चिंतन से,
मन शीतल हो जाता,
‘अंकुश’ ये शीतलता,
रहे अब अंतर्मन में,
रहें संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में ॥
रहे संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में,
नही पल कोई ऐसा हो,
जिस पल तू ना हो मन में
रहें संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में ॥