नवीनतम लेख

रहे संग तेरा नाम प्रभु हर पल मेरे जीवन में(Rahe Sang Tera Naam Prabhu Har Pal Mere Jeevan Mein)

रहे संग तेरा नाम प्रभु,

हर पल मेरे जीवन में,

नही पल कोई ऐसा हो,

जिस पल तू ना हो मन में

रहें संग तेरा नाम प्रभु,

हर पल मेरे जीवन में ॥


नादान हूँ मैं निर्गुण,

बस गुण यही पाया है,

तेरे नाम के मोती से,

जग अपना सजाया है,

यूँ ही तेरे नाम रतन,

बरसे मेरे आंगन में,

रहें संग तेरा नाम प्रभु,

हर पल मेरे जीवन में ॥


जब बंद करूँ आँखे,

मन मेरा चहकता है,

अहसास तेरा भगवन,

सांसो में महकता है,

खुशबु ये बनी रहे,

मेरे मन मधुबन में,

रहें संग तेरा नाम प्रभु,

हर पल मेरे जीवन में ॥


अपनो के छल से जब,

अंतर ये झुलस जाता,

तेरे नाम के चिंतन से,

मन शीतल हो जाता,

‘अंकुश’ ये शीतलता,

रहे अब अंतर्मन में,

रहें संग तेरा नाम प्रभु,

हर पल मेरे जीवन में ॥


रहे संग तेरा नाम प्रभु,

हर पल मेरे जीवन में,

नही पल कोई ऐसा हो,

जिस पल तू ना हो मन में

रहें संग तेरा नाम प्रभु,

हर पल मेरे जीवन में ॥

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन (Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan)

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।

माँ का नाम जपे जा हर पल(Maa Ka Naam Jape Ja Har Pal)

माँ का नाम जपे जा हर पल,
लागे ना कोई मोल रे,

बांके बिहारी हमें भूल ना जाना (Banke Bihari Hame Bhul Na Jana)

बांके बिहारी हमें भूल ना जाना,
जल्दी जल्दी वृन्दावन,

वेंकटेश्वर भगवान की पूजा कैसे करें

वेंकटेश्वर भगवान को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर में उनकी मूर्ति स्थापित है, जो विश्व के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है।

यह भी जाने