नवीनतम लेख

राधे राधे जपा करो,

कृष्ण नाम रस पिया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


राधा देगी तुमको शक्ति,

मिलेगी तुमको कृष्ण की भक्ति,

मिलेगी तुमको कृष्ण की भक्ति,

राधे, कृपा दृष्टि बरसाया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


राधा रानी है महारानी,

महिमा उनकी सब जग जानी,

महिमा उनकी सब जग जानी,

राधे, चरणों में प्रीती किया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


भोली भाली सीधी सादी,

वो है सबसे न्यारी न्यारी,

वो है सबसे न्यारी न्यारी,

राधे, चरणों में शीश झुकाया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


राधे जू मैं शरण तिहारी,

तुम्हरी कृपा से मिले बिहारी,

तुम्हरी कृपा से मिले बिहारी,

राधे, राधे शरण में जाया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


ब्रज मंडल में गूंज है राधे,

कृष्ण की वो है प्राण आराधे,

कृष्ण की वो है प्राण आराधे,

ऐसी, युगल छवि पे बलि जाया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥


राधे राधे जपा करो,

कृष्ण नाम रस पिया करो,

राधे राधे जपा करों,

कृष्ण नाम रस पिया करो ॥

महिमा भोलेनाथ की सुनाएंगे (Mahima Bholenath Ki Sunayenge)

जय जय नमामि शंकर,
गिरिजापति नमामि शंकर,

हरि का भजन करो, हरि है तुम्हारा(Hari Ka Bhajan Karo, Hari Hai Tumhara)

हरि का भजन करो,
हरि है तुम्हारा,

मैं सहारे तेरे, श्याम प्यारे मेरे (Main Sahare Tere, Shyam Pyare Mere)

मैं सहारे तेरे,
श्याम प्यारे मेरे,

आज मेरे श्याम की शादी है (Aaj Mere Shyam Ki Shadi Hai)

आज मेरे श्याम की शादी है,
श्याम की शादी है,