नवीनतम लेख

प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए (Prem Ho to Shri Hari Ka Prem Hona Chahiye)

प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए

जो बने विषयों के प्रेमी उनको रोना चाहिए


मखमली गद्दे पे सोये ऐश और आराम से

मखमली गद्दे पे सोये ऐश और आराम से

वास्ते परलोक के भी कुछ तो बिछौना चाहिए


प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए

जो बने विषयों का भोगी उनको रोना चाहिए


बीज बोकर बाग़ के फल खाये है तुमने अगर

बीज बोकर बाग़ के फल खाये है तुमने अगर

वास्ते परलोक के भी कुछ तो बोना चाहिए


प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए

जो बने विषयों का भोगी उनको रोना चाहिए


दिन बिताया अगर तुम ऐश और आराम में

दिन बिताया अगर तुम ऐश और आराम में

रात में सुमरन हरि का कर के सोना चाहिए


प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए

जो बने विषयों का भोगी उनको रोना चाहिए


दर बालाजी के अर्जी लगाले (Dar Balaji Ke Arji Laga Le)

दर बालाजी के अर्जी लगाले,
आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

गजानन करदो बेड़ा पार(Gajanan Kardo Beda Paar)

गजानन करदो बेड़ा पार,
आज हम तुम्हे मनाते हैं,

कार्तिक पूर्णिमा के यम नियम

हिंदू धर्म में कार्तिक मास का विशेष महत्व है। यह पवित्र महीना भगवान विष्णु को समर्पित है। इसे धार्मिक जागरण और पुण्य कर्मों का मास भी माना जाता है।

जिन पर कृपा राम करे(Jin Par Kirpa Ram Kare)

राम नाम आधार जिन्हें,
वो जल में राह बनाते हैं,

यह भी जाने