नवीनतम लेख

प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए (Prem Ho to Shri Hari Ka Prem Hona Chahiye)

प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए

जो बने विषयों के प्रेमी उनको रोना चाहिए


मखमली गद्दे पे सोये ऐश और आराम से

मखमली गद्दे पे सोये ऐश और आराम से

वास्ते परलोक के भी कुछ तो बिछौना चाहिए


प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए

जो बने विषयों का भोगी उनको रोना चाहिए


बीज बोकर बाग़ के फल खाये है तुमने अगर

बीज बोकर बाग़ के फल खाये है तुमने अगर

वास्ते परलोक के भी कुछ तो बोना चाहिए


प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए

जो बने विषयों का भोगी उनको रोना चाहिए


दिन बिताया अगर तुम ऐश और आराम में

दिन बिताया अगर तुम ऐश और आराम में

रात में सुमरन हरि का कर के सोना चाहिए


प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए

जो बने विषयों का भोगी उनको रोना चाहिए


बृज के नंदलाला राधा के सांवरिया - भजन (Brij Ke Nandlala Radha Ke Sanwariya)

बृज के नंदलाला राधा के सांवरिया,
सभी दुःख दूर हुए, जब तेरा नाम लिया ।

मनाओ जी गणेश भक्तो(Manao Ji Ganesh Bhakto)

गौरा माता दी अख दा तारा,
शिव शंकर दा राजदुलारा,

विवाह पंचमी कब है

विवाह पंचमी एक विशेष हिंदू पर्व है, जो भगवान श्री राम और माता सीता के विवाह के अवसर पर मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से रामभक्तों के लिए महत्वपूर्ण है।

ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अपरा नामक एकादशी (Jyesth Mas Ke Krishna Paksh Ki Apara Namak Ekaadshi)

इतनी कथा सुनने के बाद महाराज युधिष्ठिर ने पुनः भगवान् कृष्ण से हाथ जोड़कर कहा-हे मधुसूदन । अब आप कृपा कर मुझ ज्येष्ठ मास कृष्ण एकादशी का नाम और मोहात्म्य सुनाइये क्योंकि मेरी उसको सुनने की महान् अच्छा है।

यह भी जाने