नवीनतम लेख

पार करो मेरा बेडा भवानी - नवरात्रि भजन (Paar Karo Mera Beda Bhavani)

पार करो मेरा बेडा भवानी,

पार करो मेरा बेडा।


गहरी नदिया नाव पुरानी,

दया करो माँ आद भवानी।

सब को आसरा तेरा भावी,

पार करो मेरा बेडा॥


मैं निर्गुणीया गुण नहीं कोई,

मैया जगादो किस्मत सोई।

देखिओ ना गुण मेरा भवानी,

पार करो मेरा बेडा॥


जगजननी तेरी ज्योति जगाई,

एक दीदार की आस लगाई।

ह्रदय करो बसेरा भवानी,

पार करो मेरा बेडा॥


भक्तो को माँ ऐसा वर दो,

प्यार की एक नज़र माँ करदो।

छुटे पाप लुटेरा भवानी,

पार करो मेरा बेडा॥

राधा कौन से पुण्य किये तूने(Radha Kon Se Punya Kiye Tune)

राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

उनके हाथों में लग जाए ताला (Unke Hato Me Lag Jaye Tala)

उनके हाथों में लग जाए ताला, अलीगढ़ वाला।
सवा मन वाला, जो मैय्या जी की ताली न बजाए।

तू जब जब हमको बुलाये हम दौडे आये - भजन (Tu Jab Jab Humko Bulaye Hum Dode Aaye)

तेरे भवन के अजब नज़ारे,
तेरे गूँज रहे जयकारे,

बोला प्रभु से यूँ केवट, यह विनती है सरकार (Bola Prabhu Se Yun Kevat Yah Vinati Hai Sarkar)

बोला प्रभु से यूँ केवट,
यह विनती है सरकार,