नवीनतम लेख

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है,

तेरी रहमतो से चलता,

तेरी रहमतो से चलता मेरा गुजारा है,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥


तुमसे जुड़ी हुई है मेरी हर कहानी,

तेरे भरोसे बाबा मेरी जिंदगानी,

तुम पर ही निर्भर बाबा,

तुम पर ही निर्भर बाबा जीवन ये सारा है ,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥


पिता की तरह तुमने सिख सिखाई,

माँ की तरह तुमने ममता लुटाई,

मेरी गलतियों को बाबा,

मेरी गलतियों को बाबा सदा ही बिसारा है,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥


जीवन को जबसे तुमने छुआ है,

हर एक लम्हा तब से सुनहरा हुआ है,

एक एक पल को तुमने,

हर एक पल को तुमने प्यार से सवारा है,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥


रजनी को आप जैसा साथी ना मिलेगा,

बनकर जो साया हरपल साथ जो चलेगा,

सोनू कहे कोई बाबा,

सोनू कहे कोई बाबा तुमसा ना प्यारा है,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥


ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है,

तेरी रहमतो से चलता,

तेरी रहमतो से चलता मेरा गुजारा है,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥

चरणों में रखना (Charno Mein Rakhna)

चरणों में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना,

जय माता दी बोल (Jay Mata Di Bol)

जय माता दी बोल,
चली आएगी भवानी,

ओढ़ चुनरियाँ मैया लाल चली (Odh Chunariya Maiya Lal Chali)

ओढ़ चुनरियाँ मैया लाल चली,
सिंघ सवारी पे है लगती भली ॥

अब दया करो हे भोलेनाथ (Ab Daya Karo He Bholenath)

अब दया करो हे भोलेनाथ,
मस्त रहूं तेरी मस्ती में,