नवीनतम लेख

नमो नमो शिवाय(Namo Namo Shivaay)

नमो नमो जय, नमो शिवाय

नमो नमो जय, नमो शिवाय

कितने भोले मेरे शिव हैं

कितने भोले मेरे शिव हैं

करते हैं कमाल शंकर

नमो नमो जय, नमो शिवाय

नमो नमो, नमो शिवाय


चले थे शंकर कथा सुनाने

अमरनाथ का राज बताने

वंशरतन को त्याग के अपने

पार्वती को भेद बताने

कथा को सुनकर अमर हो गया

एक जोड़ा कबूतर का

आज भी उड़ते अमरनाथ में

रूप है गौरी-शंकर का


नमो नमो जय, नमो शिवाय

नमो नमो, नमो शिवाय


विस्तार कर दिया जो ले के शिवा ने

अमरनाथ की हवा पहाड़ी और गुफा में

दिव्य लोक की दिव्य दिशाएं

जपती रहतीं नमो शिवाय

मृत धरती पर आके* शिवा ने

कल्याण कर दिया हम सब का


नमो नमो जय, नमो शिवाय

नमो नमो, नमो शिवाय

जय शंकर महाराज !

माता महादेवी है नाम, विराजी दशरमन में (Mata Mahadevi Hai Naam Viraji Dasharman Main)

माता महादेवी है नाम,
विराजी दशरमन में,

मत कर तू अभिमान रे बंदे (Mat Kar Tu Abhiman Re Bande)

मत कर तू अभिमान रे बंदे,
जूठी तेरी शान रे ।

मोहन से दिल क्यूँ लगाया है(Mohan Se Dil Kyun Lagaya Hai)

मोहन से दिल क्यूँ लगाया है,
ये मैं जानू या वो जाने,

नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा (Natvar Nagar Nanda Bhajo Re Mann Govinda)

नटवर नागर नंदा,
भजो रे मन गोविंदा,

यह भी जाने