नवीनतम लेख

नैनो में नींद भर आई(Naino Mein Neend Bhar Aayi)

नैनो में नींद भर आई बिहारी जू के,

नैनो में नींद भर आई रमण बिहारी जू के

नैनो में नींद भर आई बिहारी जू के,

नैनो में नींद भर आई रमण बिहारी जू के


कौन बिहारी जू को दूध पिवावे,

कौन खिलावे मलाई बिहारी जू को,

नैनो में नींद भर आई


मैया यशोदा दूध पिवावे,

बाबा खिलावे मलाई बिहारी जू को,

नैनो में नींद भर आई


कौन बिहारी जू की सेज बिछावे,

कौन करे गुण गयी बिहारी जू के,

नैनो में नींद भर आई


ललिता विशाखा सेज बिछावे,

भक्ति करे गुण गयी बिहारी जू के,

नैनो में नींद भर आई

देश के प्रमुख सूर्य मंदिर

हिंदू धर्म में, सूर्यदेव का विशेष स्थान है। वे नवग्रहों में प्रमुख माने जाते हैं। साथ ही स्वास्थ्य, ऊर्जा और सकारात्मकता के प्रतीक हैं।

आना गणपति देवा, हमारे घर कीर्तन में (Aana Ganapati Deva Hamare Ghar Kirtan Mein)

आना गणपति देवा,
हमारे घर कीर्तन में,

बड़े मान से जमाना, माँ तुमको पूजता है (Bade Maan Se Zamana Maa Tujhe Pujata Hai)

बड़े मान से जमाना,
माँ तुमको पूजता है,

बेगा सा पधारो जी, सभा में म्हारे आओ गणराज (Bega Sa Padharo Ji Sabha Mein Mhare Aao Ganraj)

बेगा सा पधारो जी,
सभा में म्हारे आओ गणराज,

यह भी जाने