नवीनतम लेख
नाम लेगा जो बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥
नाम हनुमान का जो भजेगा,
उसका दुनिया में डंका बजेगा,
नाम के इनकी फेरे रोज माला,
उसके दुख दर्द सारे मिटेंगे,
नाम लेगा जों बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥
है हनुमान धन धान्य दाता,
जोड़ लो इनकी भक्ति से नाता,
बन गया जो भी इनका दीवाना,
उसको हर पल सहारे मिलेंगे,
नाम लेगा जों बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥
जब हनुमान करते है मंगल,
फिर ना होता कभी भी अमंगल,
पड़ लो हनुमान जी की चालीसा,
गम के बादल तुम्हारे छटेंगे,
नाम लेगा जों बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥
नाम लेगा जो बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥