नवीनतम लेख

मुश्किल करे आसान जो, वो नाम तो हनुमान है (Mushkil Kare Aasan Jo Vo Naam To Hanuman Hai)

मुश्किल करे आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है,

ये बल के अतुलित धाम है,

महादेव के अवतार है ॥


सियाराम के कारज सँवारे,

लखन जी के प्राण उबारे,

राम जो सबके सहारे,

तुम बने उनके सहारे,

दुःख सिंधु से करे पार जो,

वो नाव तो हनुमान है,

मुश्किल करें आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है ॥


जिस मुख में इनका नाम है,

चिंता की फिर क्या बात है,

भटके नहीं जग में कभी,

जो हाथ इनके हाथ है,

कर दे असंभव को भी संभव,

मंत्र वो हनुमान है,

मुश्किल करें आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है ॥


मुश्किल करे आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है,

ये बल के अतुलित धाम है,

महादेव के अवतार है ॥

शिव स्तुति: आशुतोष शशाँक शेखर (Shiv Stuti: Ashutosh Shashank Shekhar)

आशुतोष शशाँक शेखर,
चन्द्र मौली चिदंबरा,

जबलपुर में काली विराजी है(Jabalpur Mein Kali Viraji Hai)

जबलपुर में काली विराजी है,
तरसे मोरी अंखियां,

पकड़ लो बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे - भजन (Pakadlo Bah Raghurai, Nahi Too Doob Jayenge)

पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जाएँगे ।

माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी(Maa Murade Puri Karde Main Halwa Batungi)

माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी।
ज्योत जगा के, सर को झुका के,

यह भी जाने