नवीनतम लेख

मुझे खाटू बुलाया है (Mujhe Khatu Bulaya Hai)

मुझे खाटू बुलाया है,

मुझको बधाई दो सभी,

बाबा श्याम ने बुलाया है,

मुझें खाटू बुलाया है,

मुझको रोको ना कोई,

बाबा श्याम ने बुलाया है ॥


मैं निशान उठाऊंगा,

मैं निशान उठाऊंगा,

रींगस से पैदल चलकर के,

बाबा श्याम को चढ़ाऊंगा ॥


तोरण द्वार जब पहुंचूंगा,

तोरण द्वार जब पहुंचूंगा,

शीश झुकाकर सांवरे,

तेरे चरणों को चूमूंगा ॥


लम्बी लम्बी कतारें है,

लम्बी लम्बी कतारें है,

हमको जीता दो सांवरे,

हम भी दुनिया से हारे है ॥


बड़ी दूर से आया हूँ,

एक फूल मैं लाया हूँ,

इसे स्वीकार कर लो,

सच्ची भावना से लाया हूँ ॥


मैं जल्दी आऊंगा,

मैं जल्दी आऊंगा,

काम बनाना सांवरे,

तेरा शुकर मनाऊंगा,

तेरे भजनो को गाऊंगा ॥


मुझे खाटू बुलाया है,

मुझको बधाई दो सभी,

बाबा श्याम ने बुलाया है,

मुझें खाटू बुलाया है,

मुझको रोको ना कोई,

बाबा श्याम ने बुलाया है ॥

कामदा एकादशी पर केले के पेड़ की पूजा का महत्व

कामदा एकादशी हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ मानी जाती है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है और इसे करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है। इस दिन व्रत रखने और विशेष पूजा-अर्चना करने से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति आती है।

नरसिंह द्वादशी 2025 तिथि और महत्व

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन नरसिंह द्वादशी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन विष्णु जी के अवतार भगवान नरसिंह भगवान की पूजा करने की परंपरा है।

घर आये राम लखन और सीता(Ghar Aaye Ram Lakhan Aur Sita)

घर आये राम लखन और सीता,
अयोध्या सुन्दर सज गई रे,

ब्रज की होली

होली भारत में रंगों का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है, लेकिन जब ब्रज की होली की बात आती है, तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। मथुरा, वृंदावन, नंदगांव और बरसाना में यह पर्व अनोखे अंदाज में मनाया जाता है। श्रीकृष्ण और राधा की प्रेम लीलाओं से जुड़े इस उत्सव में भक्ति, संगीत, नृत्य और उल्लास का अद्भुत मेल देखने को मिलता है।

यह भी जाने