नवीनतम लेख

मोरी मैया महान(Mori Maiya Mahan)

मोरी मैया महान,

मोरी मईया महान,

मैहर की शारदा भवानी ॥


संतन की मैया रखवाली,

मन बांछित फल देने वाली,

करे सबका कल्याण,

करे सबका कल्याण,

मैहर की शारदा भवानी ॥


माता के दर जो भी जावे,

खाली हाथ ना वापस आवे,

झोली भरती माँ आन,

झोली भरती माँ आन,

मैहर की शारदा भवानी ॥


मूरख तो ज्ञानी बन जाए,

गूंगा पंचम स्वर में गाए,

देती मंगल वरदान,

देती मंगल वरदान,

मैहर की शारदा भवानी ॥


मैं नित ध्यान धरत माँ तेरा,

बेड़ा पार करो माँ मेरा,

‘राजेंद्र’ ठहरा नादान,

राजेन्द्र ठहरा नादान,

मैहर की शारदा भवानी ॥


मोरी मैया महान,

मोरी मईया महान,

मैहर की शारदा भवानी ॥

जय जय गणपति गौरी नंदन (Jai Jai Ganpati Gauri Nandan)

जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु,

कलयुग में शिवयुग आया है (Kalyug Mein Shiv Yug Aaya Hai)

कलयुग में शिवयुग आया है,
महादेव ये तेरा रचाया है,

हे गोविन्द हे गोपाल अब तो जीवन हारे(He Govind He Gopal Ab To Jeevan Hare)

हे गोविन्द हे गोपाल अब तो जीवन हारे ।
अब तो जीवन हारे, प्रभु शरण हैं तिहारे ॥

सोना-चांदी की पूजा विधि

हिंदू धर्म में सोने और चांदी की धातुओं का विशेष महत्व है। सदियों से ये भारतीय घरों का अभिन्न हिस्सा रही हैं। भारतीय संस्कृति में सोना-चांदी को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

यह भी जाने