नवीनतम लेख

मोरे गणपति गणेश करों किरपा(More Ganpati Ganesh Karo Kirpa)

मोरे गणपति गणेश करो किरपा ॥

दोहा – मेरा मुझ में कुछ नहीं,

जो कुछ है सब तोय,

तेरा तुझको सौंप दूँ,

प्रभु क्या लागे है मोय ॥


मोरे गणपति गणेश करो किरपा,

मोरे राजा महाराजा करो किरपा,

किरपा करो महाराज गजानन,

माँ गौरा के लाल,

गजानन किरपा,

मोरे गणपति गणेश करों किरपा

मोरे राजा महाराजा करो किरपा ॥


माँ गौरा के लाल हो प्यारे,

शंकर जी की आंखों के तारे,

सबसे पहले तुम को मनाएं,

तुम जो मानो तो गजब हुई जाए,

करो किरपा,

मोरे गणपति गणेश करों किरपा,

मोरे राजा महाराजा करो किरपा ॥


लाल सिंदूर चढ़े गजमुख को,

मूषक की है सवारी,

तेरे दर्शन करने बाबा,

ये दुनिया सब आई,

सब लाए फूलों की माला,

सब लाए फूलों की माला,

मैं आया हूँ खाली बाबा मेरे,

करो किरपा,

मोरे गणपति गणेश करों किरपा,

मोरे राजा महाराजा करो किरपा ॥


मैं नहीं जानू पूजा तेरी,

सुन लेना ओ बाबा मेरी,

बार ही बार करूँ मैं विनती,

सुन लेना एक बार ओ बाबा मेरी,

करो किरपा,

मोरे गणपति गणेश करों किरपा,

मोरे राजा महाराजा करो किरपा ॥


मोरे गणपति गणेश करों किरपा,

मोरे राजा महाराजा करो किरपा,

किरपा करो महाराज गजानन,

माँ गौरा के लाल,

गजानन किरपा,

मोरे गणपति गणेश करों किरपा

मोरे राजा महाराजा करो किरपा ॥


माँ सरस्वती! मुझको नवल उत्थान दो (Mujhko Naval Utthan Do, Maa Saraswati Vardan Do)

मुझको नवल उत्थान दो ।
माँ सरस्वती! वरदान दो ॥

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की - माँ संतोषी भजन (Main Toh Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki)

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की ।
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की ।

विनायक चतुर्थी की पौराणिक कथाएं

हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का व्रत किया जाता है। इस खास अवसर पर गणपति की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही विशेष प्रकार का व्रत भी किया जाता है।

मेरे गणराज आये है (Mere Ganaraj Aaye Hai)

वक्रतुण्ड महाकाय,
सूर्यकोटि समप्रभ:,

यह भी जाने